बिल्डिंग मालिक ने खुद निर्माण गिराने का निगम प्रशासन से लिया समय
अमृतसर, 15 अक्टूबर (राजन): हाइड मार्केट क्षेत्र में पिछले लंबे समय से बन रही आर्मी गन हाउस वाली बिल्डिंग को आज एमटीपी नरेंद्र शर्मा, एटीपी परविंदरजीत सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर रजत भारी पुलिस बल के साथ बिल्डिंग को सील करने के लिए गए। मौके पर बिल्डिंग मालिकों व एमटीपी विभाग के अधिकारियों के साथ काफी बहस बाजी हुई। बिल्डिंग मालिकों द्वारा बिल्डिंग कंपाउंड करने के कागजात तथा अदालती आदेशों के कागजात भी अधिकारियों को दिखाकर भारी बहस बाजी जारी रखें। एमटीपी नरेंद्र शर्मा ने भी बिल्डिंग बाइलॉज के विरुद्ध बनी बिल्डिंग को सीलिंग करने की सारी कार्रवाईया तथा नियम क़ानून बताए । इस दौरान बिल्डिंग मालिकों द्वारा निगम प्रशासन से बातचीत करके बिल्डिंग बाईलॉज़ के विरुद्ध जितनी भी बिल्डिंग बनी है उसको खुद तोड़ने का 30 दिन का समय ले लिया तथा नियम कानून के अनुसार नगर निगम की बनती राशि जमा करवाने के लिए भी कह दिया गया ।
एडीशनल कमिश्नर संदीप रिशी ने बताया कि एमटीपी विभाग द्वारा बिल्डिंग को सील कर दिया गया । मालिकों द्वारा खुद बिल्डिंग गिराने तथा नियम कानून के अनुसार मंजूरी लेने की बात कहने पर टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई ना करके वापस आना पड़ा।
लोकल बॉडी विभाग इस बिल्डिंग की कर रहा है जांच
पिछले लंबे समय से चर्चा में रही आर्मी गन हाउस वाली बिल्डिंग की लोकल बॉडी विभाग के मुख्य सचिव द्वारा इसकी जांच करवाई जा रही है। पिछले दिनों विभाग के चीफ इंजीनियर द्वारा इस बिल्डिंग की जांच की गई है। इस बिल्डिंग को कई महीने पहले निगम की तत्कालीन एटीपी कृष्णा कुमारी व बिल्डिंग इंस्पेक्टर कुलविंदर कौर द्वारा कम्पाउंड कर दिया गया था। बिल्डिंगकी जगह 500 स्क्वायर गज से अधिक होने के कारण निगम के अधिकारी इसे कम्पाउंड नहीं कर सकते थे। इस बिल्डिंग को लेकर नगर निगम हॉउस की बैठक में पार्षद महेश खन्ना द्वारा निगम अधिकारियों द्वारा नियमों के विरुद्ध कार्य करने तथा भरस्टाचार के आरोप लगाए गए थे। हॉउस की मीटिंग के उपरांत तत्कालीन निगम कमिश्नर सोनाली गिरी द्वारा लोकल बॉडी विभाग को एमटीपी विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध पत्र भी लिखा था। जिसकी अभी तक जांच चल रही है।