पीड़ित लोगों ने रोष प्रदर्शन कर किया ट्रैफिक जाम
एडिशनल कमिश्नर द्वारा संबंधित अधिकारियों पर करवाई के आश्वासन पर उठाया रोष धरना

अमृतसर, 15 अक्टूबर (राजन): नगर निगम के विभागों की गुंडागर्दी आज खुलकर सामने आई है। गत दिवस हुए निगम के सेनिटरी इंस्पेक्टरों से इस मार्केट के दुकानदारों से के साथ हुए तकरार के चलते पूरी तरह से बदले की भावना से फ़िल्मी स्टाइल में निगम के दर्जनोंअधिकारियों व मुलाजिमों द्वारा गुंडागर्दी करते हुए इस मार्केट में डिच मशीनों से पूरी तरह तांडव करके मार्केट में लगी दर्जनों रेडियो को ध्वस्त कर दिया गया तथा इनका समान सिलेंडर, बर्तन व अन्य जरुरी चीजे भी जब्त कर ले गए। सारा तांडव दोपहर से साय तक लगातार चलता रहा।

डिच मशीन चलने से मार्केट के 2-4 लोग भी मामूली घायल भी हो गए। पिछले कई वर्षों से प्राइवेट जगह पर लोग रेहडी मार्केट लगाकर अपनी रोजी रोटी कमा रहे थे। प्राइवेट जगह पर निगम की इस गुंडागर्दी से काफी रोष व्याप्त है। साय: से ही रेहडी मार्केट के दर्जनों दुकानदारों द्वारा क्रिस्टल चौक में रोष धरना देकर चारों को ट्रैफिक जाम कर दिया। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह जाम होने से के कारण ट्रैफिक जाम की दूर-दूर तक लंबी लंबी लाइन लग गई।

निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के शहर से बाहर होने के कारण निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी मौके पर पहुंचे


उन्होंने कहा कि प्राइवेट जगह पर रेहडी मार्किट पिछले कई वर्षों से चल रही है उसको निगम नहीं हटा सकता है। अगर किसी तरह की किसी पर भी ऐसे ही कार्रवाई करनी हो तो उसे पहले नोटिस देना होता है। एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी के आश्वाशन पर मार्केट के दुकानदारों ने रोष धरना उठाया।
निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टरो के साथ मार्केट में हुआ था तकरार
निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टरो व सैनिटेशन टीम के साथ गत दिवस मार्केट के दुकानदारों के बीच तकरार गत दिवस हुआ था। निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर गंदगी फैलाने वालों के चालान काटने के अभियान के अंतर्गत इस रेहडी मार्केट में भी चालान काटने के लिए गए थे। जब सेनेटरी इंस्पेक्टरों द्वारा चालान काटे गए तो उनका रेहडी मार्केट के दुकानदारों के साथ तकरार व बहस बाजी हो गई थी। कहां जाता है कि सेनेटरी इंस्पेक्टरो व उनके स्टाफ के साथ रेहडी मार्केट के दुकानदारों ने हाथापाई करके सरकारी कार्य में विघ्न भी डाला था। जिसकी शिकायत पहले से ही निगम द्वारा पुलिस को कर दी गई है। अब मार्केट के दुकानदारों द्वारा तोड़फोड़ करने पर सामान जब्त करने की शिकायत निगम के अधिकारियों व मुलाजिमों के विरुद्ध पुलिस को कर दी गई है।
Amritsar News Latest Amritsar News