
अमृतसर, 15 अक्टूबर (राजन): जिले में आज 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए तथा, 3 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई है। आज के कोरोना संक्रमितों मे 29 नए केस हैं तथा 12 लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। कोरोना संक्रमतो का आंकड़ा कम होता जा रहा है। जिन कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है उनमें बलविंदर कौर(55)निवासी घन्नुपुर काले, रमन कुमार(40) निवासी मंदिर केदारनाथ, मनदीप सिंह(40) निवासी वेरका शामिल है।
Amritsar News Latest Amritsar News