
अमृतसर,13 नवंबर (राजन): रंजीत एवेन्यू के बी-ब्लॉक में बेअंत पार्क के निकट निर्माणाधीन बिल्डिंग की 8वीं मंजिल गिरकर मिस्त्री की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक उक्त बिल्डिंग का काम 5 साल पहले इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों की ओर से रुकवा दिया गया था। किंतु पिछले कुछ दिनों से दोबारा काम शुरू हो गया। गत रात के वक्त इमारत का निर्माण गैर कानूनी ढंग से करवाया जा रहा था । मिस्त्री बिल्डिंग की 10 मंजिल पर मशीन परशटरिंग का सामान लेकर जा रहा था। इतने में मशीन की रस्सी टूट गई और मिस्त्री मशीन सहित नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अवैध तरीके से रेत ले जा रहे वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारके दंपति और बेटा बेटी की मौत

देर रात अवैध तरीके से रेत ले जा रहे वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दंपत्ति और एक बेटे व बेटी की मौत हो गई। मृतक के भाई कुलदीप सिंह ने बताया कि उसका बड़ा भाई सुरजीत सिंह हलवाई का काम करता है। बीती रात गांव भिंडियां में उसके साले की शादी थी। शादी से रात के समय वह, पत्नी व दो बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव सरंगदेव स्थित घर की तरफ आ रहे थे।
बीती रात भी रेत लेकर निकली एक गाड़ी ने उनके भाई के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना में सुरजीत के अलावा उसकी पत्नी संतोख कौर, बेटा सोनू और बेटी प्रीत की मौत हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें