
अमृतसर,13 नवंबर (राजन): पिस्तौल की नोक पर लूट को अंजाम देने की कोशिश की गई। पीड़ित ने सही समय पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर का प्रयोग कर अपनी व अपने भाई की जान बचा ली। फिलहाल दोनों घायल पीड़ितों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने बयानों के आधार पर 3 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अमृतसर के जंडियालागुरु में गहरी मंडी रोड पर रेत-बजरी का व्यापार करने वाले पंकज जैन ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई नवीन जैन के साथ दुकान के बाहर खड़ा हुआ था। उसी दौरान 3 युवक स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आए। उनमें से एक के हाथ में पिस्टल और एक के पास दातर थी। आते ही तीनों ने पिस्टल तान पैसे निकालने की धमकियां देनी शुरू कर दी।
सिर पर दातर से किए वार
पंकज जैन ने बताया कि जब उन्होंने पैसे देनेसे मना कर दिया तो युवकों ने दातर से उनकेसिर पर वार करने शुरू कर दिए। वह और उसका भाई दोनों ही जमीन पर गिर गए। अपनी सुरक्षा के लिए उसी वक्त उन्होंने अपनी रिवाल्वर निकाली व हवाई फायर कर दिए। यह देख आरोपी मौके से फरार हो गए।
कर्मचारियों ने पहुंचाया अस्पताल
घायल पंकज व नवीन को दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों ने उठाया और अस्पताल में दाखिल करवाया। सिर पर चोट के कारण दोनों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों के बयानों के आधार पर केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं ताकि कोई सुराग मिल सके।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर