अमृतसर,17 नवंबर (राजन): श्री दरबार साहिब के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर निगम द्वारा अवैध कब्जे हटाए जाते हैं किंतु बाद में फिर वहां पर अवैध कब्जे बरकरार हो जाते हैं। इसको लेकर ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने आदेश जारी किए हैं कि हेरिटेज स्ट्रीट और इसके आसपास अवैध कब्जे हटाने के लिए एक पक्की टीम तैनात कर दी गई है। इस टीम की अगुवाई इंस्पेक्टर अमन कुमार करेंगे। इसके साथ उनको 5 कर्मचारी भी दे दिए हैं। निगम पुलिस के दो मुलाजिम पक्के तौर पर टीम के साथ रहेंगे। टीम को एक ट्रैक्टर ट्राली और ड्राइवर भी दिया गया है। टीम का कार्यालय टाउन हॉल स्थित निगम का फायर ब्रिगेड विभाग का ऑफिस ही होगा। सामान उठाकर यहां पर ही रखा जाएगा। टीम सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक यही पर तैनात रहेगी। इसके साथ-साथ एस्टेट विभाग की टीम भी एक बार हेरिटेज स्ट्रीट का भी दौरा करेगी।
जारी आदेशों की कॉपी
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें