अमृतसर,17 नवंबर (राजन): नगर निगम ज्वाइन कमिश्नर हरदीप सिंह ने आदेश जारी करके डीसीएफए अश्विनी भगत को प्रोविडेंट फंड, सीपीएफ, वर्क बिल (सिविल), ग्रांट, बजट और डीसीएफए मन्नू शर्मा को एस्टेब्लिशमेंट, पेंशन, गवर्नमेंट रेफरेंसेस, ऑडिट पैरा, वर्क विल ओएंडएम का कार्यभार सौंपा है। अरुण कुमार बिल्डिंग इंस्पेक्टर को वेस्ट जोन, इसके साथ अरुण कुमार जोन नंबर पांच सिविल जे ई, बीआरटीएस प्रोजेक्ट भी देखेंगे। कलर अश्विनी कुमार को जोन नंबर पांच सिविल, क्लर्क दानिश बेदी लेखा ब्रांच, क्लर्क मीरा शर्मा ज्वाइंट कमिश्नर कराले के साथ-साथ प्रॉपर्टी टैक्स सचिव विशाल वधावन के ऑफिस का भी कार्य करेगी। अरुण कुमार सहायक इंजीनियर को ऑटो वर्कशॉप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ कुछ सेवादारों और ड्राइवर की भी बदली की गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें