अमृतसर,17 नवंबर (राजन): विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने अमृतसर पूर्वीके असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस केरीडर को 10 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी सीनियर कॉन्स्टेबल एक निजी व्यक्ति के साथ मिलकर केस को रफा-दफा करने के लिए 15 हजार रुपए मांग रहा था और अंत में 10 हजार रुपए में बात खत्म हुआ।विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एसीपी पूर्वी के नायब रीडर सीनियर कांस्टेबल गुरदीप सिंह ने मयूर निवासी करीमपुरा नामक व्यक्ति के साथ मिलकर सुच्चा सिंह निवासी प्रताप नगर से रिश्वत मांग रहा था दे रहा था। सुच्चा सिंह के बेटे के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया हुआ है।जिसे रफा-दफा करने के लिए ही दोनों आरोपी मिलकरउनसे रिश्वत मांग रहे थे। सुच्चा सिंह ने इसकी शिकायत विजिलेंस ब्यूरो में की।
15 हजार रुपए की हुई थी मांग
सुच्चा सिंह ने बताया कि रीडर गुरदीप अपने साथी मयूर के साथ मिलकर उससे 15 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। बातचीत के बाद बाद 10 हजार रुपए में पूरी हुई। लेकिन उसका जमीर पैसे देने को नहीं मान रहा था। दबाव के बाद उन्होंने विजिलेंस ब्यूरो का दरवाजा खटखटाया।
गवाहों की हाजिरी में रंगे हाथों गिरफ्तार
विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारी ने जानकारी दी कि शिकायत मिलने के बाद टीम का गठन किया गया। जिसके बाद प्लानिंग कर सुच्चा सिंह को 10 हजार रुपए देकर भेजा गया। जब आरोपी ने 10 हजार रुपए पकड़ लिए तो सरकारी गवाहों की हाजिरी में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस सम्बन्ध में दोनों दोषियों के खिलाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर में मुकदमा दर्ज करके आगे कार्यवाही शुरू कर दी है ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें