
अमृतसर,19 नवंबर (राजन):गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और अगले 5 दिन के लिए स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल अमृतसर की रिमांड में रहने वाला है। एस एसओसी के अनुसार, जग्गू भी नार्को टैरर मॉड्यूल का हिस्सा है,जो जर्मनी से गिरफ्तार किए गए आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी के साथ जुड़ गया है। एस एस ओ सी की टीम ने पाकिस्तान से हथियार मंगवाने के आरोप में जग्गू को अमृतसर कोर्ट में पेश किया। बीते साल दिसंबर में आतंकी जसविंदर सिंह
मुल्तानी को भारत सरकार ने जर्मनी से गिरफ्तार किया था। मार्च 2022 को एस एस ओ सी अमृतसर की टीम ने मुल्तानी पर विदेश से हथियार उपलब्ध करवाने और पंजाब में स्लीपर सैल एक्टिवेट करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। उसके एक साथी से तरनतारन पुलिस ने दो हैंडग्रेनेडभी बरामद किए थे। मूल रूप से होशियारपुर के मुकारियां निवासी जसविंदर सिंह मुलतानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के संगठन सिख फार जस्टिस के साथ जुड़ा हुआ है। पंजाब में कईआतंकी गतिविधियों में उसका नाम सामने आ चुका है।
जग्गू का भी नाम आया सामने
एस एस ओ सी की छानबीन में सामने आया कि मुलतानी व उसके साथियों को पाकिस्तान से हथियार व गोला-बारूद मंगवाने में जग्गू ने सहयोग दिया। जिसके बाद एस एस ओ सी ने बीते सप्ताह कोर्ट में एप्लीकेशन देकर जग्गू का पांच दिन का रिमांड हासिल कर लिया है। रिमांड खत्म होने के बाद शनिवार जग्गू को फिर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद जग्गू का पांच दिन का रिमांड और बढ़ा दिया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News