अमृतसर,19 नवंबर (राजन):भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, चंडीगढ़ मंडल, चंडीगढ़ द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व स्तर पर मनाया जाने वाला ‘विश्व विरासत सप्ताह’ का आयोजन 19 से 25 नवम्बर, 2022 के दौरान अपने सभी उप-मण्डलों में किया जा रहा हैI
इसी क्रम में आज दिनांक 19 नवम्बर 2022 को अमृतसर उपमंडल के अन्तर्गत आने वाले महाराजा रणजीत सिंह के समर पैलेस के परिसर में एक छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया तथा स्थानीय विद्यालयों से आए हुए छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में विभिन छात्रों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीया तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया व सभी छात्रों को सह-भागिता प्रमाणपत्र दिए गये ।इस दौरान छात्रों को अमृतसर शहर की प्राचीनता व् उसके इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर हरदीप सिंह ने कहा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि नेशनल स्ट्रक्चर को सदैव कंजर्व करना चाहिए।भ्रमण करने आए स्थानीय गणमान्य लोगों, छात्र-छात्राओं आदि का चंडीगढ़ मंडल की अधीक्षण पुरातत्वविद् कामेई अथोइलु कबुई द्वारा स्वागत किया गया एवं उन्हे विश्वदाये स्मारकों व पंजाब एवं हरयाणा स्थित केन्द्र संरक्षित स्मारकों के बारे मे जानकारी दी गयी| उप अधीक्षण पुरातत्वविद् अनिल कुमार तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि व छात्रों को छायाचित्र प्रदर्शनी के बारे मे जानकारी दी गई| सहायक पुरातत्विद पंकज भारद्वाज द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया|
इस सारे कार्यक्रम मे अमृतसर उप मण्डल के सभी कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया| उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मे अमृतसर उपमंडल के संरक्षण सहायक गौरव नरवाल, रघुबीर सिंह व कपिल कौशिक , फोटोग्राफर तथा उपमंडल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने सहयोग दिया I कार्यक्रम के अन्त मे मुख्य अतिथि, छात्रों एवं सभी आगंतु को गौरव नरवाल उप मण्डल प्रभारी द्वारा धन्यवाद ज्ञपित किया गया|
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें