अमृतसर,21 नवंबर (राजन): स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने आतंकियों का साथ देने वाले गिरोह के छह सदस्यों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया गिरोह विदेश में बैठे आतंकियों के इशारों पर स्लीपर सेल तक हथियारों की खेप पहुंचा रहा था। पुलिस ने दबिश देकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से हथियार भी जब्त किए गए हैं।पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय, पिपल उर्फ अर्श निवासी फिरोजपुर के बहराम गांव,मल्लांवाला गांव के जोड़ा, बसंती चंबेवाली गांव के पतरस, सुखजिंदर सिंह उर्फ सुखाऔर रणजोध सिंह के रूप में हुई है। इन सभी 6 आरोपियों को अमृतसर ग्रामीण की टीम ने अमृतसर-तरनतारन रोड पर स्थित गांव रसूलपुर की नहर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस की टीम को देखकर तकरीबन चार लोग भागने में कामयाब हो गए।
पुलिस ने आतंकी डल्ला व मीता का नाम एफ आई आर में डाला
पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई पर दर्ज एफ आई आर में 6 आरोपियों के साथ कनाडा में बसे अर्शदीप सिंह उर्फ डल्ला और मनीला में बसे मनप्रीत सिंह उर्फ मीता का नाम भी जोड़ा है। यह दोनों आतंकी ही इन सभी आरोपियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से 5 पिस्टल व भारी मात्रा में गोलियां बरामद की हैं।
आतंकियों तक पहुंचानी थी खेप
सभी आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी कि उन्हें विदेश में बैठे आतंकी गाइड कर रहे थे। उन्होंने अमृतसर में इस खेप को ठिकाने लगाना था। जिसके बाद यह खेप आगे आतंकियों तक पहुंचनी थी। फिलहाल पुलिस अभी इस मामले में अधिक जानकारी सांझा नहीं कर रही । जल्द ही पुलिस इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें