अमृतसर,29 नवंबर (राजन):भारत-पाक सीमा पर आये ड्रोन को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने एक बार फिर गिराने
में सफलता हासिल की है। खास बात है कि इस बार ड्रोन को मार गिराने वाली दो महिला बीएसएफ की जवान हैं। ड्रोन के साथ-साथ बीएसएफ ने हेरोइन की खेप भी बरामद की है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अमृतसर के रमदास सेक्टर के अंतर्गत आती ओपी दरिया मूसा में ड्रोन की मूवमेंट रात लगभग11बजे के करीब हुई। बीएसएफ की महिला कांस्टेबल प्रीति और भाग्यश्री इस दौरान गश्त पर थी। ड्रोन की आवाज सुनने के बाद वह दोनों ही अलर्ट हो गईं। दोनों ने तकरीबन 25 राउंड फायर किए कुछ समय बाद ही ड्रोन की आवाज आनी बंद हो गई। इलाके में सर्च किया गया तो खेतों में एक हैक्साकॉप्टर चाइना मेड ड्रोन बरामद किया गया।जिसके साथ हेरोइन की खेप भी बंधी हुई थी।
हेरोइन के पैकेट की जांच की जा रही
बीएसएफ के जवानों ने हेरोइन के पैकेट को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल सुरक्षा कारणों के कारण अभी पैकेट को खोला नहीं गया। पैकेट खोलने व जांच के बाद उसमें कितनी मात्रा में हेरोइन है केबारे में स्पष्ट कहा जा सकता है।
एसटीएफ ने इसी इलाके से जब्त किए थे विदेशी पिस्टल
यह वही इलाका है, जहां से बीते दिनों 25 नवम्बर की रात को दो बार ड्रोन एक्टिविटी हुई थी। सूचना है कि अमृतसर में एसटीएफ की तरफ से पकड़ी गई 2.20 कि.ग्रा. हेरोइन, 8 पिस्तौल भी इसी इलाके से भारत में पहुंची थी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें