एक माह की कम लीं जाएगी रकम

अमृतसर, 19 अक्टूबर (राजन):नगर निगम के 13 पार्किंग स्टैंडो की कल टेक्निकल बिड खोली जाएगी। आज साय : 5:00 बजे तक पार्किंग स्टैंडो की पार्टियो द्वारा ई ऑक्शन बिड भरी गई। पहले एक या दो पार्टियों ने ही अलग अलग स्टैंडो की बिड भरी गई थी। जिस पर नियम के अनुसार ई ऑक्शन बिड को रद्द कर दिया गया था। नियम अनुसार इस बार चाहे एक ही पार्टी द्वारा स्टैंड की बिड भरी गई तो उसकी टेक्निकल बिड की जांच के उपरांत एक दो दिनों के भीतर फाइनैंशल बिड को खोल दी जाएगी। उसके उपरांत स्टैंडो की अलॉटमेंट दी जाएगी। निगम ने लोगों से 6 माह की ई ऑक्शन बिड भरभाई गई है किंतु पार्किंग स्टैंड को 31 मार्च तक ही अलॉट किया जाना है। इस तरह पार्किंग स्टैंडी को 5 माह के लिए ही अलॉट किए जाना हैं। जिस कारण पार्टी द्वारा भरी गई बिड मे से एक माह की राशि कम करके लीं जाएगी।

Amritsar News Latest Amritsar News