बाजारों में 19 लाख की लागत से लग रही है टाइलें
अमृतसर 20अक्टूबर (द्रवीन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने पार्षदों की टीम के साथ श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास के बाजारों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। दर्शनी डियूडी के साथ बाजार माई सेवा वाला, बाजार पांडे वाला तथा चूड़े वाले बाजार में लगभग 19 लाक रुपयों की लागत से टाइलों से बन रहे बाजार को खूबसूरत बनाने के निगम अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए। मेयर रिंटू ने कहा कि इन बाजारों मे से श्रद्धालुओं के गुजरने पर इनको टाइलों से खूबसूरत बनाया जा रहा है। इस अवसर पर पार्षद विकास सोनी, पार्षद महेश खन्ना, पार्षद पति परमजीत सिंह चोपड़ा, सुनील काउंटी, सारांश खन्ना, निगम के अधिकारी व क्षेत्र के लोग मौजूद थे।