Breaking News

सैनिक स्कूल में पूर्व छात्रों का समागम ; “असफलता ही सफलता दिलाती है “: ले. जनरल मनजिंदर सिंह

सुशांत भाटिया को सम्मानित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल व अधिकारी।

कपूरथला,11 दिसंबर(राजन):सैनिक स्कूल कपूरथला में आज पूर्व छात्रों का समागम हुआ जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। जानकारी हो कि पूर्व छात्र लेफ्टिनेंट जेनरल मनजिंदर सिंह का सैनिक स्कूल में स्कूल नंबर 1940 था । जेनरल सिंह अभी 16 कोर के जी•ओ•सी के साथ-साथ कर्नल ऑफ द मद्रास रेजीमेंट भी हैं। बताते चलें कि की मुख्य अतिथि ने समागम में मौजूद स्कूल के पूर्व एवं वर्तमान छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि असफलता से घबड़ाना नहीं हैं। असफलता और परेशानियाँ ही जीवन में सफलता दिलाती है। मैंने काफी मेहनत करके सैनिक स्कूल में दाखिला लिया था। स्कूल में आने पर यहाँ के स्टाफ ने मुझे पढ़ाई और खेलकूद में काफी प्रोत्साहित किया । आज मैं इस स्कूल का शुक्रगुजार हूँ। आप आज के विद्यार्थीगण कल देश के भविष्य हो। अनुशासन और मेहनत को समझें। स्कूल आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। यहाँ के पढ़े छात्र देश के बड़े-बड़े पदों पर मौजूद हैं। स्कूल प्रशासन सभी से संपर्क करे। सभी का योगदान स्कूल को ऊँचा उठाने में कारगर होगा। क्योंकि इस स्कूल का अतीत बड़ा ही शानदार रहा है। उन्होंने स्कूल का बेहतर संचालन करने के लिए प्रचार कर्नल प्रशांत सक्सेना को धन्यवाद दिया। जानकारी हो कि आज स्कूल के पूर्व छात्रों की तरफ से अशोक लीलैंड की 32 सीटों वाली एक नई बस स्कूल के लिए भेंट की गई जो बैंक ऑफ इंडिया के अंतर्गत सी.एस.आर के तहद निहित है। इस कार्य में एडवोकेट मुनीश रलहन का योगदान सराहनीय है।

‘सैकप स्थल’ पर फूल माला अर्पित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मुख्य अतिथि ने स्कूल में स्थापित ‘सैकप स्थल’ पर फूल माला अर्पित कर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर स्कूल एनसीसी कैडेट्स ने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके ब स्कूल बैंड की तरफ से शानदार प्रस्तुतीकरण हुआ। स्कूल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल प्रशांत सक्सेना ने आगत सभी पूर्व छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस क्रम में उन्होंने स्कूल के शैक्षणिक रिपोर्ट का विश्लेषण करते हुए स्कूल की उपलब्धियों से सबको अवगत कराया।

सैनिक स्कूल इस वक्त गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा : कर्नल सक्सेना

कर्नल सक्सेना ने कहा कि आज सैनिक स्कूल कपूरथला गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। राज्य सरकार इस मामले में उदासीन है ।अनेकों बार राज्य सरकार के बड़े-बड़े अधिकारियों से मुलाकात हुई। यहाँ तक कि मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की गई और उन्हें संकट से अवगत कराया गया। परंतु परिणाम कुछ नहीं निकला। इस क्रम में ओ बी ए की ओर से समय-समय पर स्कूल की सहायता के लिए पूर्व छात्रों को कर्नल प्रशांत सक्सेना ने धन्यवाद दिया।

उत्कृष्ट सेवाओं पर पूर्व छात्रों को किया गया सम्मानित

उत्कृष्ट सेवाओं पर पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। इनमें पूर्व छात्र सुशांत भाटिया वर्तमान सेक्टरी नगर निगम कपूरथला को उनकी बढ़िया कारगुजारी के चलते लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह व अन्य अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।

समागम में लेफ्टिनेंट जेनरल गुरदीप सिंह (रिटायर्ड), ब्रिगेडियर एमपीएस बाजवा,(रिटायर्ड), एसएसपी राजपाल सिंह संधू, डीआईजी गुरुशक्ति, एवीएम सरबजीत सिंह होती (रिटायर्ड) सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित अनेकों शख्सियत मौजूद थे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पंजाब सरकार ने कुछ आई.पी.एस. अधिकारियों को पदोन्नतियां दी

अमृतसर,5 सितंबर:पंजाब सरकार की तरफ से कुछ आई.पी.एस. अधिकारियों को पदोन्नतियां दी गई हैं। पंजाब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *