कमर्शियल मार्केट के 33 प्लाटो की एनओसी रद्द कर चुकी है निगम कमिश्नर
एडवोकेट रविंदर सिंह द्वारा बार-बार शिकायत करने पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई
अमृतसर, 21 अक्टूबर (राजन): बटाला रोड पर पहले स्थित पेट्रोल पंप वाली जगह पर निर्मित हो चुकी अवैध दुकानों पर अभी तक नगर निगम के एमटीपी विभाग द्वारा कारवाई ना करने पर पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग द्वारा एमटीपी/ऐ टी पी को 26 अक्टूबर को चंडीगढ़ मे तलब किया है। इस क्षेत्र में नगर निगम द्वारा पहले से ही 33 प्लाटों की जारी की गई एनओसी को निगम कमिश्नर द्वारा रद्द कर दिया है। इससे सबंधी एडीशनल कमिश्नर संदीप रिशी द्वारा जांच भी की जा रही है। प्लॉटों की जाली एन ओ सी कैसे जारी हो गई। इन प्लाटों पर काफी दुकानें बन गई है।

राजनीतिज्ञ व अधिकारियों की मिलीभगत से नहीं हुई कार्रवाई :एडवोकेट रविंदर सिंह
शिकायतकर्ता एडवोकेट रविंदर सिंह ने कहा कि अवैध निर्माणाधीन इस मार्किट की पिछले कई महीनों से वह लगातार शिकायत कर रहे हैं, उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि इसमें साफ तौर पर स्पष्ट होता है कि इसमें राजनीतिज्ञों व निगम के अधिकारियों की कथित मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि इस मार्केट के मात्र चार दुकानों का निर्माण करवाने वाले एक व्यक्ति ने अदालत से दुकाने न गिराने का स्टे लिया हुआ है। इसके बावजूद एमटीपी विभाग द्वारा बाकी निर्मित दुकानों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा की दुकानों की कार्रवाई ना करने के साथ-साथ दुकानों को सील भी नहीं किया गया है। मार्केट में अवैध रूप से निर्मित दुकानों में शराब का ठेका भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि 26 अक्टूबर को लोकल बॉडी विभाग के डायरेक्टर के कार्यलय में जाकर अवैध निर्मित मार्केट के बारे में पूरे पूरे दस्तावेजों के साथ जानकारिया दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि अगर लोकल बॉडी विभाग द्वारा अवैध निर्मित मार्केट तथा मिलीभगत करने वाले अधिकारियो के विरुद्ध कोई कार्रवाई न की गई तो वह पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
Amritsar News Latest Amritsar News