बिल्डिंग इस्पेक्टरों के क्षेत्र किए तब्दील
अमृतसर, 22अक्टूबर (राजन):नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार एटीपी हरकिरण कौर के 1 महीने तक छुट्टी पर जाने पर ईस्ट जोन का क्षेत्र एटीपी सजीव देवगन को दिया गया है। इस तरह केंद्रीय शहर के बाहर के जोन का चार्ज एटीपी वरिंदर मोहन को दक्षिण जोन के साथ दिया गया है। पहले की तरह एटीपी परमिंदरजीत सिंह उत्तरी तथा केंद्रीय अंदरून शहर का जोन तथा एटीपी कृष्णा कुमारी पश्चिम जोन का कार्य करती रहेगी।
बिल्डिंग इंस्पेक्टरों को वार्डो के साथ चार्ज दिया गया है। उत्तरी जोन में कुलविंदर कौर को वार्ड 4, 6, 7, 9, 12, 8, 10 अंगद सिंह को वार्ड 11, 13 14, 15, 16, 17, 18, 19, 51, 52 केंद्रीय जोन में परमजीत सिंह वार्ड 48, 49, 50, 59, 60, 61, विशाल रामपालको वार्ड 54, 55, 57, 58, 68, 69, 70, 71 पूर्वी जोन में रोहिणी को वार्ड 43, 44, 45, 46, 47, हरप्रीत कौर को वार्ड 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, रणदीप कौर को वार्ड 20, 21, 22, 23, 31, 32 पश्चिम जोन में राजरानी को वार्ड 56, 72, 73, 74, 75, 76, 78 कुलजीत मांगट को वार्ड 1, 2, 3, 5, 53, 77, 79, 85, रजत खन्ना को वार्ड 80, 81, 82, 83, 84 तथा दक्षिण जोन मे नवजोत कौर रंधावा को वार्ड 36, 37, 40, 41, 42, 63, 65, 66, 67 तथा नवदीप कुमार को वार्ड 33, 34, 35, 38, 39, 62, 64 वार्डो का कार्य करेंगे।