अमृतसर,2 जनवरी (राजन):सिद्धू मूसेवाला का मुख्यारोपी जग्गू भगवानपुरिया एक बार फिर पंजाब पुलिस के हाथों से निकल गया है। अमृतसर में कोर्ट में पेशी के बाद जग्गू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब पुलिस के किसी भी जिले व अन्य स्पेशल पुलिस ने जग्गू की रिमांड की पेशकश नहीं की।गौरतलब है कि 22 दिसंबर को जग्गू को पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल बठिंडा से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। अमृतसर कोर्ट में पेशी के बाद उसे 6 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। बीते सप्ताह दोबारा रिमांड मांगा गया तो 5 दिन का और रिमांड दिया गया था, लेकिन इस बार पंजाब पुलिस कुछ भी पुख्ता सबूत नहीं दे पाई और दोनों पक्षों को सुनने के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासतमें भेज दिया गया।
नकली पासपोर्ट मामले में है आरोपी
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल ने जग्गू भगवानपुरिया के कुछ करीबियों को हिरासत में लिया था। जिनसे कुछ नकली पासपोर्ट बरामदहुए। बाद में सारा मामला सामने आया कि जग्गू अपने करीबियों के पासेपोर्ट बनवा रहा था।
कई साथी जा चुके विदेश
जग्गू नकली पासपोर्ट के आधार पर अपने कई अपने साथियों को विदेश भेज चुका था। पुलिस उन्हीं के नाम उगलवाने के लिए बार-बार जग्गू का रिमांड ले रही थी। हैरानी की बात है कि पुलिस को आशंका थी कि जग्गू का इस बार रिमांड मुश्किल से मिल पाएगा, लेकिन इसके बावजूद किसी अन्य पुलिस ने रिमांड लेने का प्रयास भी नहीं किया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें