अमृतसर,2 जनवरी(राजन):भाजपा अमृतसर शहरी जिला अध्यक्ष का पद संभालने के बाद आज भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू शिवाला बाग़ भाईयाँ में नतमस्तक हुए व आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर शिवाला बाग़ भाईयाँ ट्रस्ट के पदाधिकारीयों बलदेव राज बग्गा व रोहित पांडे द्वारा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू को सम्मानित भी किया गया।
गुरुनगरी की ट्रैफिक तथा लॉ एंड आर्डर की समस्या को लेकर हरविंदर सिंह संधू ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात
भाजपा अमृतसर शहरी के जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने आज गुरुनगरी की ट्रैफिक तथा लॉ एंड आर्डर की समस्या को लेकर पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह से मुलाकात की तथा उन्हें विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर हरविंदर सिंह संधू के साथ हरभूपिंदर सिंह नंदा आईऐएस पूर्व डिविजनल कमिश्नर जालन्धर भी उपस्थित थे।हरविंदर सिंह संधू ने पुलिस कमिश्नर को जानकारी देते हुए बताया कि दिन-ब-दिन बढ़ती गाड़ियों की संख्या के चलते अमृतसर की सड़कें छोटी होती जा रही हैं और ट्रेफिक की समस्या के चलते जगह-जगह जाम लगा रहता है। जिससे आम जनता को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार एम्बुलेंस को भी इस ट्रेफिक स्मस्म्य का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए पुलिस कमिश्नर को जल्द से जल्द कार्यवाई करने की अपील की।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें