अमृतसर,3 जनवरी (राजन): केंद्रीय जेल फताहपुर में एक बार फिर सर्च के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित सामान की खेप बरामद हुई है। इस खेप को जेल में बंद दो कैदियों से बरामद किया गया। जेल प्रशासन की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई को शुरू कर दी है।जेल सुपरिंटेंडेंट के आदेशों पर असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट सर्बजीत सिंह और नरिंदर सिंह की अगवाई में सर्च अभियान चलाया गया।
यह सामान बरामद हुआ
सर्च अभियान दौरान दो कैदियों करण और मोनू से जेल प्रशासन ने 1-1 मोबाइल फोन जब्त किया। इसके अलावा जेल की विभिन्न जगहों से जेल प्रशासन ने 18 मोबाइल, 180 बीड़ी के बंडल, 1 सिगरेट पैकेट, 7 तंबाकू पैकेट, 13 कूल लिप, 7 मोबाइल चार्जर और 2 मोबाइल इयरफोन जब्त किए हैं।
बाहर से फेंकी गई थी खेप
जेल प्रशासन के अनुसार, इस खेप को जेल के बाहर से अंदर फेंका गया था। जिसे समय रहते ही जब्त कर लिया गया। जेल के अंदर से प्रतिबंधित सामान मिलने का यह पहला मामला नहीं है। बीते माह भी जेल मंत्री की हिदायतों पर अमृतसर जेल से प्रतिबंधित सामान की खेप को जब्त किया गया था। पकड़ा गया सामान दस गुना रेट पर जेल में बिकता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें