अमृतसर,5 जनवरी (राजन): श्री दरबार साहिब परिसर के अंदर एक निहंग ने दूसरे का गुट काट दिया। जिसके बाद आरोपी निहंग मौके से फरार हो गया। ईसाई से निहंग बने विक्की थॉमस ने निहंग की जान बचा उसे अस्पताल पहुंचाया और फरार निहंग को मंगू मठ के नाम का गलत प्रयोग करने के इल्जाम भी लगाए हैं। घटना आज दोपहर बाद की है। दरबार साहिब परिसर के अंदर किसी बात को लेकर निहंगों के 2 गुटों में बहस हो गई। इसी दौरान मंगू मठ के रमनदीप सिंह ने अपनी तलवार से दूसरे निहंग पर वार किया और फरार हो गया। लेकिन इसी बीच अमृतसर आए हुए विक्की थॉमस ने घायल निहंग को अस्पताल पहुंचाया और रमनदीप सिंह पर बदमाशी करने व निहंग बाने का गलत प्रयोग करने के इल्जाम लगाए हैं।
विक्की ने बाने के गलत प्रयोग के लगाए आरोप
विक्की थॉमस ने रमनदीप सिंह पर आरोप लगाया है कि वह निहंग बाने व मंगू मठ का गलत प्रयोग कर रहा है। वह निहंग बनकर लोगों को डराता है और अपने गलत मनसूबों को अंजाम देता है। यहां भी वह किसी गाड़ी पर कब्जा करने आया था। इतना ही नहीं, उसके पास रमनदीप सिंह की वीडियो है, जिसमें वह महिलाओं के साथ गलत भाषा का प्रयोग करता है।
पुलिस के पास शिकायत लेकर जा रहा थॉमस
विक्की थॉमस ने कहा कि वह पुलिस के पास अब शिकायत लेकर जा रहा है। वह पुलिस को रमनदीप सिंह के गलत कामों के बारे में बताएगा। इतना ही नहीं, रमनदीप सिंह के निहंग की गुट काटने की वीडियो के लिए भी पुलिस को साथ लेकर श्री दरबार साहिब परिसर में जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें