अमृतसर,6 जनवरी (राजन): गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के सामने कबीर पार्क मार्केट में अवैध तौर पर लगे खोखे को हटाने गई नगर निगम की टीम को खोखा ना हटाने में क्षेत्र के पार्षद सुखदेव सिंह चाहल द्वारा अड़ंगा डाला गया। निगम की टीम को सरकारी काम करने में पार्षद द्वारा विघ्न भी डाला गया।
जहां तक अवैध रूप से लगे खोखे को ना हटाने के लिए खोखे के भीतर लोगों को भी बिठा दिया गया। इस दौरान पुलिस चौकी कबीर पार्क के इंचार्ज प्रवीण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर डटे रहे और बीच-बचाव करते रहे।
पार्षद द्वारा लैंड सुपरीटेंडेंट से की गई बहस बाजी
कबीर पार्क मार्केट में अवैध रूप से लगे खोखे को हटाने के लिए लैंड सुपरिटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह अपनी टीम और पुलिस बल के साथ आज सुबह मौके पर पहुंचे। टीम द्वारा जब खोखा हटाने की कार्रवाई शुरू की गई तब मोके पर पार्षद सुखदेव सिंह चाहल अपने साथियों के साथ पहुंच गए। पार्षद द्वारा खोखे को ना हटाने को लेकर सुपरीटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह के साथ बहस बाजी की गई और खोखे के भीतर युवकों को भी बिठा दिया गया, खोखे के आसपास कारे खड़ी कर दी गई।खोखा हटाने गई टीम काफी समय के लिए इसी क्षेत्र में रुक गई और खोखे के भीतर बैठे युवकों को बाहर निकलने की अपील करती रही। इस दौरान निगम की टीम द्वारा खोखे को हटाने के लिए बड़ी मशीनरी भी मंगवाई गई। इस बड़ी मशीनों के माध्यम से कबीर पार्क मार्केट में लगे अवैध खोखे को हटा दिया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें