अमृतसर,13 जनवरी (राजन): नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों को पकड़कर स्टरलाइजेशन (नसबंदी) करने के अभियान के अंतर्गत पिछले 7 दिनों में 84 डॉग स्टरलाइज कर दिए गए हैं।
अब तक 122 डॉग पकड़े गए
नगर निगम के एम एच ओ डॉ किरण कुमार ने बताया मेयर करमजीत सिंह रिंटू और निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशों अनुसार शुरू किए गए अभियान के अंतर्गत डॉग कैप्चर टीम द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से 122 डॉग पकड़े जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इन डॉग को नारायणगढ़ छेहरटा में स्थित डॉग स्टरलाइजेशन सेंटर में रखा जाता है। पकड़े गए डॉग का एक दिन बाद ऑपरेशन कर दिया जाता है। पिछले 7 दिनों से 32 मेल और 52 फीमेल डॉग को स्टरलाइज किया जा चुका है। ऑपरेशन के उपरांत सेंटर में बने डॉग कैनल में 3 दिन तक रखा जाता है। इसके उपरांत जिन जिन क्षेत्रों से डॉग को पकड़ा जाता है, उस उस क्षेत्र में वापस छोड़ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इसके साथ साथ पकड़े गए डॉग को एंटी रेबीज वैक्सीन भी दी जाती है। डॉ किरण कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में कुल 1000 डॉग को स्टरलाइज किया जाएगा। इसके साथ साथ नगर निगम द्वारा 20 हजार डॉग को स्टरलाइज करने का टेंडर जारी कर दिया हुआ है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें