
अमृतसर,16 जनवरी(राजन): नगर निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग को किसी का भी डर नहीं है। पिछले कई दिनों से शहर के मुख्य मार्गो और कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट अक्सर खराब रहती है। किंतु विभाग द्वारा इसको ठीक नहीं करवा रहा। शहर की स्ट्रीट लाइट की ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का ठेका नगर निगम ने एक कंपनी को दिया हुआ है। कंपनी के पास ना तो पूरी तरह से स्टाफ है और ना ही पूरी पूरी मशीनरी है।स्ट्रीट लाइट बंद शिकायत आने पर कंपनी द्वारा इसे 48 घंटों के भीतर ठीक करवाना होता है।
अगर कंपनी द्वारा इसे ठीक नहीं करवाया जाता तो कंपनी को नगर निगम द्वारा 100 रुपये प्रतिदिन प्रति पॉइंट के हिसाब से जुर्माना लगाने का प्रावधान है।कंपनी द्वारा खराब हुई स्ट्रीट लाइट समय अवधि के भीतर ठीक ना करवाने पर जुर्माने भी नहीं लगाए जा रहे हैं।
शहर में कुल स्ट्रीट लाइट के हैं इतने पॉइंट
शहर में इस वक्त स्ट्रीट लाइट के कंपनी के 68000, बीआरटीएस रूट पर 2500 और नगर निगम के 15000 पॉइंट है। स्टाफ की कमी के चलते इनमें से जब कोई पॉइंट खराब हो जाता है, उसे ठीक नहीं करवाया जाता। जिस कारण स्ट्रीट लाइट विभाग की इस वक्त दयानीय स्थिति बनी हुई है। स्ट्रीट लाइट विभाग का स्टाफ भी पूरी तरह से लापरवाही वतर रहा है। स्ट्रीट लाइट विभाग के अधिकारियों को किसी का भी डर नहीं है। शहर में इतने बड़े पैमाने पर स्ट्रीट लाइट बंद है और शहर अंधेरे में डूब रहा है किंतु विभाग के अधिकारियों पर इसका कोई असर नही हो रहा है।
आज रात कुछ क्षेत्रों का दौरा कर बंद पाई गई स्ट्रीट लाइटें

वैसे तो शहर के कई मुख्य मार्गो, फ्लाईओवर और कई अन्य मार्गो पर स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है। किंतु कुछ ही क्षेत्रों का ” अमृतसर न्यूज़ अपडेट्स ” द्वारा दौरा करने पर लाइटे बंद पाई गई। सबसे महत्वपूर्ण विभाग के घर के बाहर ही अंधेरा। स्ट्रीट लाइट विभाग का मुख्य कार्यालय गुरुनानक भवन सिटी सेंटर में है। गुरुनानक भवन के बाहर और आसपास स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है।
राम तलाई जीटी रोड क्षेत्र में स्थित महत्वपूर्ण पिंगलवाड़ा के बाहर और आसपास लाइटे बंद पाई गई। इसी के साथ रानी बाजार में भी अधिकांश लाइटे बंद थी। वार्ड नंबर 2 के क्षेत्र गुरुनानक पुरा में भी पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ है। इसी तरह से रीगो ब्रिज़ की भी सभी लाइटें पिछले कई दिनों से बंद पड़ी हुई है। इन क्षेत्रों का आज दौरा हो पाया हो। कल फिर और क्षेत्रों का भी दौरा होगा।
विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि स्ट्रीट लाइट के विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि गत दिवस रविवार को लाइटों को ठीक करने के आदेश जारी किए थे। उन्होंने कहा कि वह ख़ुद भी आज रात को स्ट्रीट लाइट की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी को स्ट्रीट लाइट की ऑपरेशन एंड मेंटिनेस का ठेका दिया हुआ है, उसके कॉन्ट्रैक्ट की भी जांच करेंगे
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर