
अमृतसर,16 जनवरी (राजन): नगर निगम चुनाव को लेकर शहर की वार्ड बंदी के संबंध में निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने वार्ड बंदी से जुड़े निगम अधिकारियों के साथ मीटिंग की। हरदीप सिंह ने बताया कि मीटिंग दौरान सभी अधिकारियों से रिपोर्ट ली गई। जांच में पाया गया कि वार्ड बंदी का मैप (नक्शा) तैयार हो चुका है।

आज सभी अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया कि कल तक हर हालत में शेड्यूल ऑफ बाउंड्रीज तैयार कर ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत मीटिंग होगी। मीटिंग में नोटिफिकेशन की जाएगी। इसके उपरांत वार्ड बंदी रेजोलेशन पास हो होगा।
19 जनवरी को चंडीगढ़ में डीलिमिटेशन बोर्ड की होगी मीटिंग
शहर की वार्ड बंदी को लेकर 19 जनवरी वीरवार को चंडीगढ़ में डायरेक्टर लोकल बॉडी विभाग मीटिंग लेंगे। मीटिंग में डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन, मेयर करमजीत सिंह रिंटू,शहर के पांचों विधायक, निगम कमिश्नर संदीप ऋषि , एडीसी(शहरी विकास),निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह , वार्ड बंदी के सदस्य रितेश शर्मा, गुरनाम सिंह लहरी,शहर की सभी राजनीतिक पार्टियों के पहले से नामजद किए गए 5 पार्षद भी शामिल होगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर