
अमृतसर,19 जनवरी (राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डिच मशीन चला कर अवैध कब्जों को हटाया गया।
रेलवे लिंक रोड से पक्का कब्जा हटाया

रेलवे लिंक रोड पर दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर पक्का कब्जा करके वहां पर रेहड़िया और मंजे लगवा कर सामान बेचा जाता था। पक्के बने प्लेटफार्म को डिच मशीन के माध्यम से तोड़ा गया। इसी तरह से मकबूल पुर रोड क्षेत्र में किसी द्वारा सड़क पर गार्डर लगाकर वाहनों के आने जाने का रास्ता रोका हुआ था। उसे भी टीम द्वारा तोड़ा गया। हेरिटेज स्ट्रीट से भी भूमि विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त किया गया।
सुल्तानविंड पुलिस चौकी से गोल्डन गेट तक सड़क किनारे लगेंगे फूल बूटे

बाबा भूरी वाला की ओर से सुल्तानविंड पुलिस चौकी से लेकर गोल्डन गेट तक सड़क किनारे फूल बूटे लगाकर जीटी रोड का सौंदर्यीकरण आने वाले दिनों में किया जा रहा है। जिसके तहत आज नगर निगम की टीम ने इस सड़क पर हुई एंक्रोचमेंट को हटाया गया और कल भी यह कार्य जारी रहेगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें