
अमृतसर,19 जनवरी (राजन): नगर निगम जनरल हाउस की अंतिम बैठक मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू खुद के खर्चे पर रंजीत एवेन्यू स्थित एमके होटल में कर रहे हैं। 5 साल पहले जब मेयर रिंटू ने कार्यभार संभाला था तब भी एमके होटल में समूह पार्षदों के साथ मीटिंग कर मेयर ने अपने खर्चे पर वहां पर टी पार्टी भी की थी। अब मेयर अपने खर्चे पर समूचे हाउस, निगम अधिकारियों और मीडिया को लंच देने जा रहे हैं।
विधायक कुंवर विजय प्रताप ने जेताया एतराज
उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुंवर विजय प्रताप ने इस पर एतराज जेताया है। विधायक कुंवर ने निगम कमिश्नर संदीप ऋषि को पत्र लिखकर कहा है कि बड़ी गंभीरता का विषय है। नगर निगम की जनरल हाउस की बैठक एक होटल की बेसमेंट में रखी गई है। जबकि नगर निगम के पास निगम कार्यालय में एक सुविधाजनक स्थान है। किसी होटल में हाउस मीटिंग करना ठीक नहीं हैं। निगम कमिश्नर इस ओर विशेष ध्यान दें।
विधायक कुंवर को यह बात सीधा मुझसे या पार्टी प्लेटफार्म पर करनी चाहिए थी
कुंवर विजय प्रताप के एतराज जेताने पर मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि विधायक कुंवर को यह बात सीधे मुझसे या फिर आम आदमी पार्टी के प्लेटफार्म पर करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि यह जनरल हाउस की मीटिंग कम नगर निगम के 5 वर्ष पूरे होने पर गेट टुगेदर मीटिंग रखी गई है। जनरल हाउस की मीटिंग तो मात्र 15 से 20 मिनट तक होनी है। उन्होंने कहा कि जैसे 5 वर्ष पूर्व जब वह मेयर नियुक्त हुए थे, तब भी एक निजी होटल में उन्होंने अपने खर्चे पर एक मीटिंग की थी और कल भी अपने खर्चे पर मीटिंग कर रहे हैं।
खटकड़कला पर बड़ा समागम करके मुख्यमंत्री की सौगंध लेने वाली पार्टी होटल में मीटिंग पर क्यों ऐतराज जता रही?
सीनियर कांग्रेसी पार्षद महेश खन्ना ने कहा निगम हाउस की अंतिम मीटिंग होटल में करने पर आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप क्यों ऐतराज जता रहे हैं ? उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जब पंजाब में विजय प्राप्त की थी, तब लाखों रुपया खर्च करके पहले विजय यात्रा और बाद में मुख्यमंत्री का सौगंध लेने वाला समारोह खटकड़कला में रखा गया था। उन्होंने कहा कि पार्षदों की अंतिम बैठक अगर एक निजी होटल में हो रहे है, इस पर किसी को एतराज नहीं होना चाहिए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर