Breaking News

बदलते स्वरूप के चलते पंजाब में भाजपा बन रही है जनता की पहली पसंद: अश्वनी शर्मा

भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ आगाज, कई दिग्गजों ने की शमुलियत

अमृतसर,22 जनवरी(राजन): भारतीय जनता पार्टी पंजाब की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी का शुभारंभ आज भाजपा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में माधव विद्या निकेतन में हुआ। ज्ञात रहे कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद पंजाब की पहली प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी आयोजित की गई है। इस दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी के पहले दिन की कार्यकारिणी का आगाज़ भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, भाजपा पंजाब के प्रभारी विजय रूपाणी, सह प्रभारी डॉ.नरेंदर सिंह रैना तथा संगठन महामंत्री श्रीमंथरी श्रीनिवासुलू जी द्वारा दीप प्रज्वलित तथा वन्देमातरम गान द्वारा किया गया।

प्रस्तावना संदेश पेश किया गया

अश्वनी शर्मा द्वारा बैठक में सबसे पहले कार्यकारिणी में प्रस्तावना संदेश पेश किया गया। विजय रुपानी ने उपस्थित पदाधिकारियों को पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का मार्गदर्शन दिया। इसके उपरंत डॉ. सुभाष शर्मा द्वारा लोकसभा प्रवास योजना तथा नशा व भ्रष्टाचार के विरुद्ध यात्रा के बारे में उपस्थित सभी को विस्तृत जानकारी दी। कार्यकारिणी के दूसरे सैशन में संगठन महामंत्री श्रीमंथरी  श्रीनिवासुलू ने उपस्थित पदाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में बूथ स्तर तक की संगठन की सरंचना को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए।

भाजपा अपने दम पर लड़ेगी स्थानीय निकाय चुनाव

अश्वनी शर्मा ने कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज राज्य की जनता की नज़रें भारतीय जनता पार्टी पर टिकी हुई हैं, क्यूंकि पंजाब की जनता अब अपना तथा राज्य का विकास चाहती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में होने वाली सभी निकाय चुनाव भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर लड़ेगी और भाजपा का कार्यकर्त्ता इसके लिए चुनाव मैदान में डट चुका है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को जनता सड़े जुड़े मुद्दों को और जोर-शोर से उठाने तथा सरकार या प्रशासन द्वारा आवाज़ ना सुने जाने पर जनता को साथ लेकर धरने-प्रदर्शन करने से पीछे ना हटें। पंजाब में बहते नशे के दरिया को रोकने के लिए शर्मा ने कार्यकर्ताओं को नशा पीड़ितों से वार्तालाप कर उसकी समस्या का समाधान करने का आह्वान किया।

  नशा तथा भ्रष्टाचार के विरूद्ध यात्रा का आगाज मार्च महीने से शुरू करेगी भाजपा

अश्वनी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब के नौजवानों तथा जनता को नशे के विरुद्ध जागृत करने के लिए तथा पंजाब को नशा-मुक्त करने के लिए समूचे पंजाब में राजनीतिक तथा समाजिक स्तर पर मुहीम चलते हुए एक बहुत बड़ी नशा तथा भ्रष्टाचार के विरूद्ध यात्रा का आगाज मार्च महीने से शुरू करेगी, जो कि अगस्त तक चलेगी और यह पंजाब की हर लोकसभा में 18 दिनों तक चलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी बहुत भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा जनता के लिए शुरू की गई जन-कल्याणकारी योजनाओं को गांवों में घर-घर तक पहुँचाने तथा उन्हें इसका लाभ लेनें के लिए प्रेरित करने का भी आह्वान किया। अश्वनी शर्मा ने कहा कि बहुत जल्द फरवरी महीने से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा तथा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह समूचे पंजाब की हर विधानसभा में आधे दिन का प्रवास करेंगें तथा रैली को संबोधित भी करेंगें। इस बैठक में कई अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधन किया।

सुनील जाखड़ ने नवजोत सिद्धू को लेकर बड़ी बात कह दी।

बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन करने वाले सुनील जाखड़ ने नवजोत सिद्धू को लेकर बड़ी बात कह दी। उन्होंने पंजाब कांग्रेस में मची कलह का जिक्र करते हुए कहा कि वहां कुछ ठीक नहीं चल रहा। जाखड़ ने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी सिद्धू को 30 जनवरी को कश्मीर आने का न्योता दे चुके है और दूसरी तरफ पंजाब कांग्रेस के नेता सिद्धू के खिलाफ एक्शन की तैयारी में है। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी सिद्धू से जवाब मांग सकते हैं। सिद्धू को इसके लिए नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है। सिद्धू ने अभी इसका जवाब नहीं दिया है। सिद्ध का जवाब आने से पहले कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी सिग्नल दे चुके हैं कि उनकेखिलाफ कार्रवाई का विकल्प खुला
है।

अकाली दल के साथ अभी गठजोड़ नहीं

बैठक में पहुंचे होशियारपुर के लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। सोमप्रकाश ने कांग्रेस व अन्य पार्टियों के नेताओं के भाजपा में आने से जुड़े सवाल पर कहा कि भाजपा एक बड़ा संगठन है। दिनोंदिन यह और फैल रहा है। इस दौरान सोमप्रकाश ने स्पष्ट किया कि अकाली दल के साथ दोबारा गठबंधन करने का अभी तक कोई विचार नहीं है।

कांग्रेस में रहे चुके कई चेहरे हुए शामिल

पंजाब भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की इस दो दिवसीय बैठक में पहले दिन बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा और केंद्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश के अलावा नेशनल माइनरिटी कमीशन के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा, पूर्व सांसद सुनील जाखड़, पूर्व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक, कांग्रेस छोड़कर आए पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी बीबा जयइंदर कौर, मोगा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद के अलावा पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका, राणा गुरमीत सोढ़ी वगैरह शामिल रहे।

केंद्रीय नेता भी पहुंचे

बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब बीजेपी के प्रभारी विजय रूपाणी, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, पंजाब भाजपा के सह-प्रभारी डॉ. नरेंदर सिंह रैना भी पहुंचे हैं।इस बैठक में पंजाब बीजेपी के कोर ग्रुप के सभी मेंबर, प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी व जिला अध्यक्ष आने वाले समय में पार्टी की चुनाव संबंधी तैयारियों पर चर्चा करेंगे। इस साल होने वाले नगर निगम चुनाव पर भी बातचीत की जाएगी। आने वाले समय में पंजाब के अंदर भाजपा क्या कदम उठाएगी, इस पर बैठक में मंथन हो सकता है।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में हाईकोर्ट में दायर याचिका पर अब अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी

अमृतसर,25 जुलाई:पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में दायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *