अमृतसर,29 जनवरी (राजन):वक्फ बोर्ड की कार्रवाई से खफा पीड़ित परिवार रविवार दुर्ग्याणा मंदिर में इकट्ठा हुए हैं। परिवारों ने विरसा संभाल मंच पंजाब के बैनर तेल इकट्ठे होकर वक्फ बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके लिए दुर्ग्याणा मंदिर में जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में हिंदू सिख परिवार पहुंचे।गौरतलब है कि वक्फ बोर्ड ने जालंधर की तर्ज पर वार्ड 68 में बीते सोमवार कार्रवाई करनी चाही थी। वे जमीन खाली करवाने या फिर किराया लेने के लिए पहुंचे थे। उनके साथ स्थानीय अधिकारियों के अलावा चंडीगढ़ से वकीलों का दल भी पहुंचा था। जिसके बाद मामला भड़का और वहां पक्के मकान बना कर रह रहे परिवारों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था।वार्ड पार्षद ने बीच में आकर मामले को शांत करवाया।
कार्रवाई से खफा हैं स्थानीय लोग
यहां रह रहे लोगों का कहना है कि 1947 में भारत पाकिस्तान बंटवारे के समय मुस्लमानों की जगह सुरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने वक्फ बोर्ड बनाया था। पाक में बसे हिंदू-सिखों की जगह पर तो मुस्लमानों ने कब्जे कर लिए। लेकिन यहां भारत में उनकी जमीने वक्फ बोर्ड को दे दीं। लेकिन इसके साथ ही पाकिस्तान से उजड़ कर आए परिवारों को भी यहां आकर रहने के लिए जगह दी गई। पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी नरसिम्हा राव ने उन्हें और अधिक अधिकार दे दिए। जिसका
दुरुपयोग वक्फ बोर्ड कर रहा है।
दुर्ग्याणा मंदिर कमेटी उतरी हक में
समर्थन में उतरे संगठनों का कहना है कि वक्फ बोर्ड के पास पूरे देश में 8 लाख वर्ग जगह है, जबकि पाकिस्तान 10 लाख वर्ग में बना है। भारत के अंदर ही वक्फ बोर्ड ने अपना अलग पाकिस्तान बना रखा है। दुर्ग्याणा मंदिर के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि सालों से रह रहे परिवारों को उजाड़ने के लिए वक्फ बोर्ड गुंडागर्दी कर रहा है। लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें