
अमृतसर,12 फरवरी (राजन): छेहरटा क्षेत्र में हनुमान मंदिर में चोरों ने शनिवार-रविवार की मध्य रात को चोरी को अंजाम दिया है। चोरों ने गोलक तोड़ मंदिर के चढ़ावे के साथ-साथ भगवान श्री कृष्ण की बांसुरी, त्रिशूल, गागर व कीमती गहने भी चुरा लिए हैं। मंदिर कमेटी ने पुलिस को मंगलवार तक का अल्टीमेटम दे दिया है।मंदिर कमेटी के सदस्य अमित ने जानकारी दी कि सुबह जब मंदिर खोलने का समय हुआ तो अंदर सब बिखरा हुआ था। चोरों को अंदर रखे सामान व पैसों की पूरी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरू कर दी है। चोर बाहर से सीढ़ी लगा कर मंदिर में दाखिल हुए। मंदिर के अंदर से गोलक में रखे पैसे, चांदी की गागर, त्रिशूल,श्री कृष्ण की चांदी की बांसुरी और अन्य कीमती आभूषण चुरा ले गए हैं। लगभग 15-16 लाख का नुकसान हुआ है।

100 गज की दूरी पर पुलिस चौकी
हैरानी की बात है कि इस मंदिर में यह तीसरी बार हुई घटना है। पहले भी दो बार चोर इस मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। हैरानी की बात है कि थाना छेहर्टा के अंतर्गत आती छेहर्टा चौकी इस मंदिर से 100 गज की दूरी पर है।इसके बावजूद यहां तीन बार चोरी की घटनाएं हो गई हैं।
मंगलवार के बाद धरना
मंदिर कमेटी ने पुलिस को मामला सुलझाने व चुराया सामान ढूंढने के लिए मंगलवार तक का अल्टीमेटम दे दिया है। उनका कहना है कि मंदिर से 100 गज की दूरी पर चौकी होने पर भी कोई सुरक्षा नहीं है। अगर मंगलवार तक सामान ना मिला तो धरना देकर सड़क जाम की जाएगी।पुलिस ने चोरों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि टेक्निकल व सूचना के आधार पर चोरों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News