
अमृतसर,11 फरवरी (राजन): नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जीटी रोड पर स्थित यू बी डी सी (नहर) के आसपास साफ सफाई करवाई गई। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने बताया चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जेपी सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल डोगरा, सेनेटरी सुपरवाइजरो और सफाई सेवकों के साथ इस नहर की आस पास की साफ सफाई करवाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि पवित्र नहर के आसपास साफ सफाई रखने के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है। लोग इस पवित्र नहर में कूड़ा करकट और सिंगल यूज प्लास्टिक तो बिल्कुल ना फेंके। उन्होंने कहा कि लगातार 1 घंटे तक उनकी टीम द्वारा साफ सफाई कर वहां पर आ रहे लोगों को भी जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि मौके पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं। चेतावनी बोर्ड में लिखा गया है कि इस पवित्र नहर के भीतर और आसपास गंदगी ना फैलाएं, ऐसा करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर चालान भी काटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनकी टीम द्वारा यहां पर लगातार जांच की जाती रहेगी और गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चालान भी काटे जाएंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें