अमृतसर,12 फरवरी (राजन): पुलिस ने शहर के मशहूर आयरिश बीच डिस्क पर कार्रवाई की है। जिस समय यह कार्रवाई हुई, आयरिश बीच में दो नाबालिगों को हुक्का पिलाया जा रहा था। इतना ही नहीं, यहां बिना लाइसेंस के शराब भी परोसी जा रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मालिक प्रिंस मल्होत्रा सहित चार पर मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी वरिंदर सिंह खोसा ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई एक्साइज विभाग व पुलिस द्वारा मिल कर गई। एक्साइज विभाग के राजीव कुमार ने जानकारी दी कि आयरिश बीच पब में बच्चों को हुक्का परोसा जा रहा है। जिसके बाद टीम आयरिश बीच पहुंच गई। बेसमेंट में लोगों को हुक्का और सिगरेट पिलाई जा रही थी। इस दौरान दो नाबालिग बच्चों को हुक्का पिलाया जा रहा था, जिनकी उम्र सिर्फ 15 साल थी।
शराब की बोतलें भी जब्त
इसी दौरान उन्हें 8 बोतलें शराब मिली, जिसे लोगों को सर्व किया जा रहा था। इसके अलावा 20 बोतलें बीयर भी जब्त की गई। आयरिश बीच के पास इसे सर्व करने का लाइसेंस नहीं था । पुलिस ने इस दौरान 17 हुक्के और 5 हुक्का फ्लेवर भी जब्त कर लिए।
मालिक और सर्व करने वालों पर कार्रवाई
पुलिस ने इस दौरान कार्रवाई करते हुए डिस्क के मालिक प्रिंस मल्होत्रा, मैनेजर गिरीश अरोड़ा और सर्व करने वाले प्रिंस मल्होत्रा व जतिंदर वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट 77, सिगरेट व तंबाकू एक्ट 21-24 और पंजाब एक्साइज एक्ट 61 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
डांस बार के तहत भी कार्रवाई की तैयारी
इतना ही नहीं, आयरिश बीच बार के अंदर लड़कियों को भी नचाया जा रहा था। युवक उन पर पैसे बरसा रहे थे। ऐसे वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इस तथ्य पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में है। पुलिस इसके लिए कानूनी माहिरों की सलाह ले रही है। यह पहला मामला है, जब डिस्क को एक डांस बार के तौर पर प्रयोग किया जा रहा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें