
अमृतसर,14 फरवरी (राजन): प्रीमिक्स प्लांट खुलने के बाद दोबारा बननी शुरू हुई हैं।सुल्तानविंड रोड और गेट खजाना से गुरुद्वारा शहीदा साहिब तक एक साइड पर सड़क बनाने का काम अटक गया है। नहरी पानी योजना के तहत इन इलाकों में पाइप लाइनें बिछाने को लेकर रेस्टोरेशन ना होने से सड़के बनाने का कार्य अटका हुआ है।

इन मुख्य सड़कों पर प्रीमिक्स नहीं बिछाई जा सकेगी। इस प्रोजेक्ट का कार्य कर रही कंपनी द्वारा पहले 15 फरवरी तक रेस्टोरेशन करने को कहा गया था।

किंतु अभी तक तो बड़े-बड़े गड्ढे ही नजर आ रहे हैं। गेट खजाना, हकीमा गेट, लाल क्वार्टर, चाटीविंड गेट, रूपनगर तथा अन्य क्षेत्रों में रेस्टोरेशन ना होने से दुर्घटनाएं भी घट रही है। उक्त सारा क्षेत्र लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर का विधानसभा क्षेत्र है। यहां सड़क ना बनने से लोग भारी परेशानियों में से गुजर रहे हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें