9 स्टोरी पार्किंग स्टैंड बनेगा, 415 कारें व 50 टू- व्हीलर लग पाएंगे : संदीप रिशि
अमृतसर, 29 अक्टूबर (राजन): कैरो मार्केट स्थित मल्टी स्टोरी आधुनिक पार्किंग स्टैंड बनने की राह खुल गई है। इस आधुनिक पार्किंग स्टैंड को बनाने तथा मेंटेंनेस के लिए लगाए गए ई टेंडर की टेक्निकल बिड खुल गई है।
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर व टेंडर कमेटी के चेयरमैन संदीप रिशि ने बताया कि टेक्निकल बिड में सब ठीक पाया गया है। टेक्निकल बिड की मंजूरी के उपरांत इसकी फाइनेंसियल बिड खुल जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में पहला आधुनिक मल्टी स्टोरी पार्किंग स्टैंड बनने जा रहा है। उन्होंने बताया कि पार्किंग स्टैंड में 3 स्टोरी बेससमेंट, ग्राउंड फ्लोर तथा ऊपर 5 फ्लोर बनाने का प्रावधान है। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 32 करोड़ रुपयों की लागत आएगी। संदीप रिशि ने कहा इस पार्किंग स्टैंड में 415 कारे तथा 50 टू -व्हीलर लग सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्टैंड को बनाने की अवधि 1 वर्ष की है तथा स्टैंड को निर्मित करने वाली पार्टी ही 10 वर्ष तक मेंटेनेंस तथा ऑपरेट करेगी।