अमृतसर,20 फरवरी (राजन):एयरपोर्ट पर विदेश से आई एक एन आर आई को फंगस लगे लड्डू पैक कर दिए गए। फ्लाइट के दिल्ली लैंड होने के बाद जब उसने डिब्बे को खोला तो उसे फंगस लगी हुई थी। जिसके बाद अब एनआरआई ने अमृतसर एयरपोर्ट अथॉरिटी और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया को शिकायत भेजी है।बीते दिनों यूएसए के सैन जोस की रहने वाली एन आर आई विजी अमृतसर घूमने आई हुई थी। अमृतसर से वापस जाते हुए विजी ने अमृतसर एयरपोर्ट की मशहूर मिठाई शॉप की एक दुकान से लड्डू का डिब्बा खरीद लिया। इसके बाद वह दिल्ली लैंड हुई। जहां कुछ समय उसका ठहराव था। यहां विजी ने मिठाई का डिब्बा खाने के लिए खोला, लेकिन वह हैरान थी कि मिठाई के डिब्बे को फंगस लगी हुई है।
डिब्बे की तस्वीरों के साथ भेजी शिकायत
विजी ने उसी समय फंगस लगे लड्डू के डिब्बे की तस्वीर खींच ली। इसकी शिकायत उन्होंने अमृतसर एयरपोर्ट और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी को भेज दी। विजी का कहना था कि तकरीबन 6 घंटे पहले ही उन्होंने यह डिब्बा लिया था।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शुरू की जांच
एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ का कहना है कि यह मामला उनके भी ध्यान में आया है। यह प्राइवेट स्टॉल हैं। शिकायत मिलते ही स्टॉल को शो-कॉज नोटिस भेज दिया गया है। अभी उसका जवाब आना बाकी है। इनक्वायरी में जो भी गलत पाया गया, कार्रवाई की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें