
अमृतसर,20 फरवरी (राजन): अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक में लूट हो गई। इस बार 4 लुटेरों ने बैंक को लूटा है, लेकिन गनीमत रही कि बैंक में से सिर्फ 17 हजार रुपए ही लूटे जा सके। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। यह लूट अमृतसर के राजासांसी के अंतर्गत आते चौगावां ब्लॉक में बने पंजाब नेशनल बैंक में हुई है। सोमवार को दोपहर के समय स्टाफ मौजूद था। इस बीच चार नकाबपोश बैंक में पहुंचे और हथियारों को दिखा लूट की वारदात को अंजाम दिया।
16 फरवरी को लूटा था बैंक
हैरानी की बात है कि चार दिन पहले ही 16 फरवरी को अमृतसर के पॉश एरिया रानी का बाग में पंजाब नेशनल बैंक में लूट को अंजाम में दिया गया था। शहरी पुलिस ने सोमवार को ही दोनों आरोपियों को पकड़ा था। वहीं अब अमृतसर देहाती में एक और बैंक को लुटेरों ने निशाना बना लिया है । अभी हाल ही में पुलिस द्वारा बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी गई थी।
बैंक में आग लगने के कारण फंग्शनल नहीं
बैंक के भीतर 4 लुटेरों ने हथियारों के बल पर इस बैंक को लूटा है, जबकि उनका एक साथी बाहर था। कुछ दिन पहले ही बैंक में आग लग गई थी, जिसके चलते बैंक फंग्शनल नहीं था। जिसके चलते बैंक में से सिर्फ 17 हजार रुपए ही लूटे जा सके। बैंक कर्मचारियों ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले बैंक में आग लगी थी। जिसके चलते बैंक बंद था और अंदर लेबर काम कर रही थी। बैंक से जुड़े एजेंट थोड़ी बहुत ही पेमेंट लेकर आते थे। दोपहर 12.55 बजे कैशियर बैंक में मौजूद थी। चार लुटेरे, जिनके चहरे ढके हुए थे, सीधा ही कैशियर मनजीत कौर के पास आ गए। हथियार दिखा उन्होंने बैंक में जितना कैश था, लिया और फरार हो गए।
सुबह ही आई थी 25 हजार की पेमेंट
बैंक कर्मचारियों ने बताया कि सुबह एक ग्राहक की 25 हजार की पेमेंट आई थी। जिसमें से कुछ 8 हजार रुपए बांटे जा चुके थे। तकरीबन 17 हजार ही घटना के समय बैंक में थे, जिन्हें लुटेरे साथ ले गए।
चारों के हाथों में थे पिस्टल
मिली जानकारी के अनुसार चारों लुटेरों के हाथों के में पिस्टल थे। सभी दो मोटरसाइकिल पर बैंक पहुंचे। आग लगने के कारण बैंक का सीसीटीवी सिस्टम भी खराब हो चुका था। वहीं बैंक के पास पहले से गार्ड भी नहीं था, लेकिन लुटेरों की मूवमेंट बैंक के आसपास लगे कैमरों में कैद हो.गई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News