दो पिस्टल, कारतूस, कार और एक्टिवा की गई बरामद

अमृतसर,20 फरवरी )राजन): रानी के भाग क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक लूट मामले को पुलिस ने 4 दिन में सुलझा लिया है। पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को सीसीटीवी कैमरों और एक्टिवा पर लगे नंबरकी मदद से काबू कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान अमृतसर के लोहारा निवासी लालजीत सिंह और ऋषि विहार निवासी गगनदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह ने कहा कि लालजीत सिंह से पुलिस ने 12 लाख रुपए और पिस्टल व 11 कारतूस और वारदात के बाद प्रयोग की गई कार बरामद कर ली है। वहीं गगनदीप सिंह पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई एक्टिवा, 10 लाख रुपए, एक पिस्टल और 9 जिंदा राउंड हासिल किए हैं। आरोपियों ने जिस पिस्टल का प्रयोग किया वे भी लाइसेंसी थी और जिस एक्टिवा का प्रयोग किया, वे भी उनकी अपनी ही थी। सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों के एक्टिवा का नंबर साफ पढ़ा गया और पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।
दोनों युवक थे बेरोजगार
पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी कि पकड़ा गए दोनों आरोपी बेरोजगार हैं। लालजीत सिंह का परिवार जमींदार है, वहीं दूसरा आरोपी गगनदीप सिंह बीए पास है। बेरोजगारी से तंग आकर दोनों युवकों ने बैंक लूटने का प्लान बनाया। वहीं अब आरोपी लालजीत के पिता पर भी मामला दर्ज किया जाएगा, क्योंकि वारदात में उनकी पिस्टल.का प्रयोग किया गया।
रास्ते में एक्टिवा छोड़ पकड़ी कार
आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए पहले एक्टिवा में लूट की वारदात को अंजाम दिया। उनका मकसद था कि शहर के भीड़ भाड़ होने पर भी वे आसानी से भाग सकें। इसके बाद आरोपी बीच रास्ते में एक्टिवा छोड़ कार में फरार हो गए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News