
अमृतसर,27 फरवरी (राजन): रेस्टोरेंट्स व बिना लाइसेंस शराब परोसने वालों के खिलाफ एक्शन शुरू हुए। अब पुलिस ने अमृतसर के फेमस राजू चिकन कार्नर व बॉबी मीट शॉप के खिलाफ कार्रवाई की है। दोनों लंबे समय से अपने ग्राहकों को खुले में शराब परोस रहे थे। पुलिस की टीम ने रेड कर दोनों मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।एसीपी नार्थ वरिंदर सिंह खोसा ने जानकारी दी कि सिविल लाइन एरिया में खुले में शराब पीने वालों और बिना लाइसेंस शराब परोसने वाले रेस्टोरेंट मालिकों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। बीती रात ही पुलिस को रंजीत एवेन्यू सी ब्लॉक में स्थित बॉबी मीट शॉप और राजू चिकन कॉर्नर के बारे में जानकारी मिली थी। जिसके बाद टीम ने दोनों जगहों पर रेड की और दोनों मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
खुले में शराब पिलाना इल्लीगल
खुले में टेबल लगा परोसी जा रही थी शराब एसीपी खोसा ने जानकारी दी कि दोनों ही दुकान मालिकों के पास शराब परोसने का एक्साइज विभाग का लाइसेंस नहीं था। वैसे भी खुले में शराब पिलाना इल्लीगल है। बॉबी मीट शॉप के मालिक जय सिंह चौक खालसा गली निवासी बॉबी और चिकन कार्नर के मालिक फतेह सिंह कॉलोनी निवासी अजय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसीपी खोसा ने कहा कि खुले में शराब पिलाई तो लाइसेंस होगा रद्द होगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें