
अमृतसर,27 फरवरी (राजन):रानी का बाग में पंजाब नेशनल बैंक लूट मामले में पकड़े गए लुटेरों ने एक और बड़ी वारदात को कबूल लिया है। दो महीने पहले अमृतसर के कत्थूनंगल में लूटे गए पंजाब नेशनल बैंक को भी लोहारा निवासी लालजीत सिंह और ऋषि विहार निवासीगगनदीप सिंह ने ही लूटा था। एडीसीपी पीएस विर्क ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक कैंट ब्रांच की जांच के लिए दोनों ही आरोपियों का पुलिस रिमांड में ले रखा है। जब कंटेनमेंट थाने की प्रभारी खुशबू शर्मा ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने कत्थूनंगल बैंक लूट वारदात को भी कबूल लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों से लूट के 2.90 लाख रुपए, एक चोरी की एक्टिवा, लूट पैसों से खरीदी जिप्सी, वारदात के समय पहने कपड़े और मोबाइल जब्त किए हैं।
लूट के लिए चुराई थी एक्टिवा
पुलिस ने बताया कि कत्थूनंगल लूट के समय भी के आरोपियों ने एक एक्टिवा का इस्तेमाल किया था। जिसे आरोपियों ने आईडीएच मार्केट से चुराया था। इतना ही नहीं, इस लूट में आरोपियों ने 18 लाख रुपए लूटे थे। जिन पैसों को ठिकाने लगाने के लिए एक जिप्सी और महंगे फोन खरीदे थे।
19 दिसंबर को लूटा था कत्थूनंगल पीएनबी बैंक
पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपियों ने 19 दिसंबर को कत्थूनंगल पीएनबी बैंक में उन्होंने की बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी पहले से ही पुलिस रिमांड पर है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर