Breaking News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज अमृतसर दौरे पर,
सुरक्षा के मद्देनजर कुछ रूट रहेंगे बंद, ट्रैफिक पर पड़ेगा असर

अमृतसर,9 मार्च (राजन):भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज अमृतसर दौरे पर आ रही हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अमृतसर शहर को 5 सेक्टरों में बांटा गया है। अमृतसर में अपने 4 घंटे के दौरे के दौरान राष्ट्रपति श्री दरबार साहिब, जलियांवाला बाग,दुर्ग्याणा मंदिर और श्री रामतीर्थ के दर्शन करेंगी।जिसके चलते दोपहर 12 से 4 बजे तक पूरे शहर की ट्रेफिक पर असर रहने वाला है।

12 बजे द्रौपदी मुर्मू अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी

12 बजे द्रौपदी मुर्मू अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंच रही हैं। जिसके चलते 12 से 1 बजे तक अमृतसर एयरपोर्ट रोड को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। वहीं, 12 से 2 बजे के बीच अमृतसर के श्रीगुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स रवाना होंगी। जिसके चलते एयर इंडिया ने पैसेंजर्स के लिए हिदायतें भी जारी कर दी हैं।

लंदन और बर्मिंघम जाने वाली पैसेंजर्स 12 बजे से पहले एयरपोर्ट पहुंचे

एयरइंडिया की लंदन के लिए फ्लाइट 1.30 बजे और बर्मिंघम के लिए फ्लाइट 1.55 बजे रवाना होगी। इसके चलते दोनों फ्लाइट्स के पैसेंजर्स को दोपहर 12 बजे से पहले अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने की हिदायत दी है।

अमृतसर शहर का ट्रेफिक रूट प्लान

12 बजे के करीब राष्ट्रपति के अमृतसर पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में 12 से 1 बजे तक अमृतसर से हालगेट और श्री दरबार साहिब तक का पूरा रूट बंद रखा जाएगा। इसके बाद 3 से 4 बजे तक वापसी पर भी यह रूट बंद रहने वाला है। इसलिए अजनाला से शहर की तरफ आने वाली ट्रेफिक को राजासांसी से, जीटी रोड जालंधर से आने वाली ट्रेफिक को गोल्डन गेट से वल्ला-वेरका बाईपास की तरफ, जिला तरनतारन से आने वाली ट्रेफिक को पुल कोट मित सिंह से तारावाले पुल की तरफ, गेट हकीमा-झबाल रोड की साइड से आने वाली ट्रेफिक को चौक खजाना- लोहगढ़ से, घी मंडी चौक की ट्रेफिक को सुल्तानविंड चौक से समय पर डायवर्ट किया जाएगा। हैवी व्हीकल के शहर में आने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

पंजाब पुलिस की लोगों से अपील

डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ अमृतसर पुलिस परमिंदर सिंह भंडाल ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति के आने पर प्रशासन का सहयोग दें। समस्या को देखते हुए निम्न लिखी जगहों से ट्रेफिक डायवर्ट होगी। राजासांसी स्टॉपेज, मीरांकोट  चौक, गुमटाला बाईपास, मोड़ रणजीत एवेन्यू,दोआबा चौक, अशोक चौक, भंडारी पुल हलगेट, खजाना-लोहगढ़ गेट, सुल्तानविंड रोड, रेलवे स्टेशनल, माहल बाईपास, पुल कोट मीत सिंह चौक, रेलव और गोल्डन गेट से ट्रेफिक को डॉयवट किया जाएगा।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

सांसद अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह को अदालत से  मिली जमानत

हरप्रीत सिंह की फाइल फोटो। अमृतसर, 25 जुलाई: खडूर साहब से सांसद अमृतपाल सिंह के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *