अमृतसर, 11 मार्च (राजन): एयरपोर्ट में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं। यह गुब्बारा
किसी सरहदी गांव नहीं बल्कि हाई सिक्योरिटी एरिया अमृतसर एयरपोर्ट पर मिला है। फिलहाल गुब्बारे को एयरपोर्ट की सुरक्षा करने वाली सी आई एस एफ ने कब्जे में ले लिया है।मिली जानकारी के अनुसार सीआईएसफ के जवान गश्त पर थे। एयरपोर्ट की सुरक्षा की जांच चल रही थी। तभी एक जवान की नजर झाड़ियों में गिरे एक गुब्बारे पर पड़ी। हैरानी की बात थी कि इस पाकिस्तानी गुब्बारे में पाक एयरलाइंस पी आई ए की छाप थी और यह गुब्बारा भी प्लेन की शकल में था। जवानों ने गुब्बारे को जांच के लिए कब्जे में लिया है। फिलहाल इस गुब्बारे पर कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं लगी हुई थी ।
गुरदासपुर में मिलते रहते हैं ऐसे गुब्बारे
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि गुरदासपुर के सरहदी इलाकों में पहले भी ऐसे कई बार गुब्बारे मिलते रहे हैं, लेकिन वे गुब्बारे सरहदी गांवों में ही मिलते हैं। यह गुब्बारा सरहद से काफी दूर और अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मिला है, यह चिंता का विषय है। आज की हवा की स्थिति से जांच की जा रही है कि इसे भारतीय सीमा में ही किसी ने उड़ाया है या पाकिस्तान से हवा के बहाव से आया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें