
अमृतसर,13 मार्च (राजन): शहर में आवारा कुत्तों की समस्या बढ़ती चली आ रही है।इस वक्त शहर में लगभग 35 हजार से अधिक आवारा डॉग घूम रहे हैं। इसका निपटारा करने के लिए नगर निगम द्वारा 3.30 करोड़ रुपयों की लागत से 20 हजार डॉग स्टरलाइजेशन (नसबंदी) करने का ई टेंडर 20 फरवरी को खोला गया था। टेंडर में 3 पार्टियों ने बिड भरी थी ।

नगर निगम द्वारा इस टेंडर में एक पार्टी की टेक्निकल इवैल्यूएशन ठीक ना पाए जाने के उपरांत रद्द कर दी गई है।अब दो पार्टियों की टेक्निकल इवैल्यूएशन लगभग पूरी हो चुकी है। नगर निगम की लेटलतीफी के कारण 20 हजार डॉग स्टरलाइजेशन इतने दिन बीत जाने के उपरांत भी फाइनेंसियल बिड नहीं खोली जा रही हैं। फाइनेंशियल बिड खोलें जाने के उपरांत लोकल बॉडी विभाग चंडीगढ़ से वेट होनी है। इसके बाद ही इसका वर्क आर्डर जारी होगा
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें