
अमृतसर,13 मार्च (राजन): जी-20 के मद्देनजर नगर निगम द्वारा सफाई सेवकों के सेफ्टी जैकेट,गलब्ज और अन्य सामान खरीदा गया है। इन सफाई सेवकों के लिए नगर निगम द्वारा लगभग 2100 सेफ्टी जैकेट,गलब्ज और अन्य सामान बांटना शुरू कर दिया है। अब सड़कों पर सफाई करते वक्त सफाई सैनिक सेफ्टी जैकेट और ग्लब्स के साथ नजर आएंगे।
सफाई सेवकों की सुरक्षा के लिए ऐसा किया
नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने बताया कि सफाई सेवकों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी जैकेट और गलब्ज खरीदे गए हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 10 लाख रुपए लागत आई है। उन्होंने बताया कि इस वक्त नगर निगम के पास कुल पक्के लगभग 1400 सफाई सेवक और आउट सोर्स पर 300 सफाई सेवक है। इसके साथ साथ निगम लेबर पर भी सफाई सेवक से काम करवा रही है। इन सभी को सेफ्टी जैकेट,गलब्ज दिए जाएंगे । डॉ किरण कुमार ने बताया कि यह सारा सामान लगातार सफाई सेवकों को दिया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें