
अमृतसर,14 मार्च (राजन): अमृतसर शहर के रीगो ब्रिज की दशकों पुरानी समस्या का हल करवाने के लिए अमृतसर की जनता की आवाज़ बन कर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग द्वारा इसके लिए जीर्णोद्धार के लिए केन्द्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव से बातचीत कर केंद्र सरकार से फंड जारी करवाए जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में भाजपा के शिष्टमंडल ने दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग से मुलाकात कर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव व भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू के साथ जिला महासचिव मनीष शर्मा, संजीव कुमार तथा परमजीत सिंह बतरा भी उपस्थित थे।हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि गुरुनगरी के अंदरूनी पुराने शहर को रेलवे लाइनों से पार बसे पुतलीघर, छेहरटा आदि इलाकों को जोड़ने के लिए रेलवे लाइन के ऊपर से रिगो ब्रिज का निर्माण 1905 में किया किया गया था, जिसकी मुनियाद 1955 में खत्म हो गई थी। पिछले 7 दशकों से केंद्र में रही कांग्रेस सरकार इच्छा शक्ति की कमी के कारण इसका विकास करवाने में असमर्थ रही | पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपाई की सरकार में जब रेलवे को बिजली से संचालित किए जाने का कार्य हुआ तो उस समय भी भाजपा सरकार ने इस पुल की मुरम्मत कारवाई और इसकी ऊंचाई बढ़ाई और इस बार फिर भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इसका पुनः विकास होने जा रहा है। इस पुल के खस्ता होने से गुरुनगरी में ट्रेफिक की समस्या बहुत बढ़ गई थी। गुरुनगरी की ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए हरविंदर सिंह संधू द्वारा पुलिस कमिश्नर, ट्रेफिक पुलिस के अधिकारीयों व प्रशासन के अधिकारीयों से मुलाकात की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। आखिरकार इस मामले में भाजपा के अर्श्त्रिय महामंत्री तरुण चुग से इस समस्या का हल करवाने के लिए मांग की। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बातचीत की और इस मुद्दे को जल्द से जल्द करने के लिए कहा। केन्द्रीय रेलवे मंत्री ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जनता की आवाज़ बन कर पहुँचे भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग की मांग पर रिगी ब्रिज के जीर्णोद्धार के लिए 49.99 करोड़ रुपए का फंड जारी करने के लिए मंजूरी दे दी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें