
अमृतसर,15 मार्च (राजन):पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में विभागों का फेरबदल किया गया। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा से शहरी विकास,सूचना व पब्लिक रिलेशन विभाग वापस ले लिया गया है। शहरी विकास मंत्रालय मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने पास रख लिया है।
मुख्यमंत्री और मंत्रियों के पास यह है विभाग
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास सामान्य प्रशासन, गृह मंत्रालय, विजीलैंस, सहकारिता, इंडस्ट्री व कॉमर्स, जेल, लीगल मामले, सिविल एविएशन, शहरी विकास, जबकि अमन अरोड़ा के पास न्यू एनर्जी रिसोर्सिज, प्रिंटिंग व स्टेशनरी, गवरनैंस रिफार्मस इंप्लायमैंट जैनरेशन, गुरमीत सिंह मीत हेयर के पास जल संसाधन, माइन्स, साइंस व टैक्नोलोजी पर्यावरण, खेल व युवा मामले, लालजीत भुल्लर के पास ट्रांसपोर्ट, पशुपालन, फूड प्रोसेसिंग, चेतन सिंह जोड़ामाजरा के पास डिफैंस सर्विस वैल्फेयर, फ्रीडम फाइटर, बागबानी, सूचना व पब्लिक रिलेशन, अनमोल गगन मान के पास टूरिज्म व कल्चर, इन्वैस्टमैंट प्रमोशन, लेबर तथा हास्पीटैलिटी विभाग रहेंगे।


‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें