
अमृतसर,15 मार्च (राजन): भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में भाजपा शिष्टमंडल द्वारा विश्व प्रसिद्ध गुरुनगरी अमृतसर में स्थित श्री दुर्ग्याणा तीर्थ के साथ लगती रक्षा मंत्रालय की जमीन (B4 श्रेणी) को खरीदने या श्री दुर्ग्याणा कमेटी के नाम ट्रासंफर करने संबंधी मांग को लेकर भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग के नेतृत्व में पूर्वोत्तर क्षेत्र के पर्यटन, संस्कृति और विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी से मिला तथा उनसे इस मामले संबंधी विस्तृत बातचीत कर अपना मांगपत्र उन्हें सौंपा। भाजपा के शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष हरविंदर संधू के साथ जिला महसचिव मनीष शर्मा, संजीव कुमार व परमजीत सिंह बतरा शामिल थे।
श्री दुर्ग्याणा तीर्थ उतरी भारत का एक महान हिन्दू तीर्थ स्थल
हरविंदर सिंह संधू ने इस अवसर पर कहा कि श्री दुर्ग्याणा तीर्थ उतरी भारत का एक महान हिन्दू तीर्थ स्थल है, जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ कर माथा टेकते है और भगववान श्री लक्ष्मी नारायण जी का आशीर्वाद प्राप्त करते है। इसके मन्दिर परिसर के साथ लगती जमीन, जो कि रक्षा मंत्रालय की है, कई वर्षों से खाली पड़ी हुई है। उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में माननीय राज्यमंत्री रक्षा एवं पर्यटन, भारत सरकार जी के मार्गदर्शन से श्री दुर्ग्याणा कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा डायरैक्टर जनरल डिफेंस माननीय श्री अजय कुमार शर्मा से निजि तौर पर मुलाकात की थी और उन्हे केन्द्र सरकार द्वारा कार्यन्वित प्रसाद योजना के अर्न्तगत सौन्दर्यीकरण करने हेतू एक पत्र न. SDC/171/22 दिनांक 1.11.2022 दिया था। जिसके संबंध में उन्हें जवाब प्राप्त हुआ कि उक्त प्रसाद योजना कार्यन्वित करने के लिए उक्त रक्षा मंत्रालय की जमीन दूसरे मंत्रालय (पर्यटन) को ट्रांसफर हो सकती है, जिसके लिए आपको राज्य सरकार के पर्यटन मंत्रालय से सचिव पर्यटन विभाग, केन्द्र सरकार के नाम से NOC जारी करवानी होगी। उनके कहे अनुसार श्री दुर्ग्याणा कमेटी ने राज्य सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा NOC no. 3905 दिनांक 21.12.2022 सचिव, पर्यटन विभाग, केन्द्र सरकार नई दिल्ली तथा NOC no. 3906-3907 दिनांक 21.12.2022 डायरैक्टर जनरल डिफेंस रक्षा संपदा भवन दिल्ली के नाम जारी करवा दी।
जमीन को पर्यटन मंत्रालय अथवा श्री दुर्ग्याणा कमेटी को ट्रांसफर करवाने की कृपा करें
हरविंदर सिंह संधू ने श्री दुर्ग्याणा कमेटी के जमीन संबंधी विषय में केन्द्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी तथा भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग को मांगपत्र देते हुए मांग की कि उपरोक्त विषय के महत्व को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्यवाही करने के लिए निजि तौर पर हस्ताक्षेप करते हुए उक्त रक्षा मंत्रालय की जमीन को पर्यटन मंत्रालय अथवा श्री दुर्ग्याणा कमेटी को ट्रांसफर करवाने की कृपा करें, ताकि श्री दुर्ग्याणा तीर्थ के आस पास प्रसाद योजना के अर्न्तगत सौन्दर्यीकरण हो सके और आने वाले समय में पंजाब में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।हरविंदर सिंह संधू ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी तथा भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने इस मामले को गंभीरता से सुना तथा भाजपा शिष्टमंडल को इस मामले को जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर