Breaking News

आखिरकार नगर निगम के पार्किंग स्टैंडो की फाइनेंशियल बिड खुली, अलॉटमेंट का करना पड़ेगा इंतजार

फाइनेंशियल बिड खोलते हुए एडीशनल कमिश्नर संदीप रिशि, एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया, सुपरिटेंडेंट दलजीत सिंह व अन्य

अमृतसर 4 नवम्बर (राजन):आखिरकार नगर निगम के पार्किंग स्टैंडो की फाइनेंशियल बिड  खुल गई है। वैसे तो बिड  खोलने के लिए 20 अक्टूबर की तिथि निर्धारित थी। लेटलतीफी के कारण निगम को फाइनेंशियल  हानि हो रही है।आज एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि की अध्यक्षता  में पार्किंग स्टैंडो  की ई बिड खोली गई। ई बिड  खोलते वक़्त एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया,  सुपरिटेंडेंट दलजीत सिंह व ई बिड खोलने वाला स्टाफ मौजूद था।  अब ई बिड  भरने वाली पार्टियों को अलॉटमेंट का इंतजार करना पड़ सकता है,  क्योंकि अंतिम मंजूरी के लिए निगम की  वित्त एंड ठेका कमेटी से प्रस्ताव मंजूर करवाना है। अगर मेयर चाहे  तो इस सबंधी वित्त एंड ठेका कमेटी की इन एंटीसिपेशन अप्रूवल भी दे सकते हैं। वित्त एंड ठेका  कमेटी  मेयर, निगम कमिश्नर, सीनियर डिप्टी मेयर,  डिप्टी मेयर,  दो पार्षद सदस्य हैं। इस तरह से जरुरी कुल 6 सदस्य मे से अगर 4 सदस्य ही कमेटी के किसी भी प्रस्ताव को मंजूरी दे दे तो प्रस्ताव  मंजूर हो जाता है।
6 पार्किंग स्टैंडो की ई बिड  इस प्रकार है :
गुरुनानक भवन रिजर्व प्राइस 251000 रूपये,   इसमें मनोज कुमार 273550 रूपये, मच्छी मंडी रिजर्व प्राइस 436296रूपये,  इसमें अनिल कुमार 532500 रुपए, प्रवीण कुमार 620000  रुपया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शॉपिंग कंपलेक्स रिजर्व प्राइस 973980,  इसमें गुरनाम सिंह 1170000 रुपये, तेजिंदर सेठी1150000  रुपये,  भीम 1204000  रुपए, कोर्ट रोड पुल, टैंक, कैंट साइड रिजर्व प्राइज 814380  रूपये  इसमें शिवकुमार 932910 रूपये, भीम 961084 रूपये, थाना सदर फायर ब्रिगेड,  अमनदीप, केयर वेल अस्पताल,  मयूर होटल रिजर्व प्राइस 169092 रुपये,  इसमें नवीन महाजन170200  ,  अनिल शर्मा 252000  , जसविंदर सिंह  240000 ,  कैरो मार्केट रिजर्व प्राइस744324 इसमें शिवकुमार 950000 ,  किशन किशोर1100000 रूपये  की  ई बिड निकली  है।  सभी ने ई बिड 6 महीनों के लिए भरी गई है।  जबकि नगर निगम द्वारा 31 मार्च 2021 तक अलॉट किए जाने हैं। पार्किंग स्टैंडो की अवधि इस वक्त 4 महीने 25 दिन रह गई है।अलाटमेंट  लेटर लेते वक्त कितने दिनों के लिए पार्टी को पार्किंग स्टैंड मिलेगा उतनी कुल राशि की 50% राशि तथा  उसी वक्त  शेष राशि की 25% बैंक गारंटी भी देनी होगी।
पार्किंग स्टैंड सवालों के घेरे में
निगम के पार्किंग स्टैंड पिछले कई वर्षों से सवालों के घेरे में हैं।  निगम द्वारा  अलॉट किए गए पार्किंग स्टैंडो  मैं पार्किंग माफिया पूरी तरह से हावी रहा है।  जिस कारण निगम को अपने पार्किंग स्टैंडो  की पूरी पूरी राशि नहीं आ पाई।  कुछ पार्किंग स्टैंडो के चेक भी डिसऑनर पड़े हुए हैं।  इसके अतिरिक्त निगम के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टैंड  में बिजली चोरी का भी लगभग 34 लाख रूपये सेअधिक का जुर्माना भी पड़ा हुआ है।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम अमृतसर के चुनाव में  यह उम्मीदवार विजय हुए

अमृतसर, 21 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर चुनाव केपरिणाम आ हो रहे  हैं। वार्ड नंबर 56 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *