Breaking News

त्योहारों के मद्देनजर मेयर द्वारा शहर को साफ व रोशनियों से सजाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए

मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू।

अमृतसर, 4 नवंबर(राजन): दिवाली के मौके पर मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने शहर को साफ सुथरा रखने के लिए नगर निगम के  विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए । उन्होंने कहा कि दिवाली के दिनों में शहर में काफी गतिविधियां होती हैं।  शहर को स्वच्छ,  सुंदर और शहर की हर सड़क, चोराहो, सरकारी इमारतों पर रात में लाइटो की रोशनियों से जगमगाहट  होनी चाहिए। ना ही शहरवासियों को किसी तरह की मुश्किल का सामना करना पड़े ।  इसके अलावा शहर की सड़कें भी पूरी तरह से सजी  हुई हो।साथ ही शहर की किसी भी सड़क पर गड्ढों के लिए नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा शहर के किसी भी हिस्से में कचरा नहीं होना चाहिए।
मेयर  ने दमकल विभाग के अधिकारियों को निर्देश किए  जारी
मेयर रिंटू ने कहा कि शहर के लोगों द्वारा पटाखे और दीपमाला के साथ दिवाली मनाई जाती है।जो कभी-कभी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा  शहरवासियो  की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फायर ब्रिगेड शाखा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अधिकारियों तथा अपने पुरे स्टाफ के साथ सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड विभाग को पहले ही काफी आधुनिक सामान दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक फायर स्टेशन में पूरी पूरी तैनाती रहनी अवश्य है। उन्होंने पहले भी त्योहार के दौरान दमकल विभाग के सभीअधिकारी व  कर्मचारियों को सतर्क  रहने के लिए धन्यवाद किया कि विभाग शहर में हुई आगजनी की घटनाओं पर बड़ी मुस्तैदी से काबू पा चुका है।

About amritsar news

Check Also

सफाई व्यवस्था पर रहेगा फोकस : विधायक डॉ अजय गुप्ता

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण को केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की मिली जिम्मेदारी फाइल फोटो विधायक डॉक्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *