अंगदान करने वाली बच्ची के माता-पिता को उनके घर जाकर किया गया सम्मानित
अमृतसर,27 मार्च(राजन): भारत की सबसे कम आयु की गुरुनगरी अमृतसर की अंगदान करने वाली बच्ची अबाबत जिसके माता-पिता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्य्रकम के दौरान से बात की थी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के निर्देशानुसार उनसे मिलने के लिए भाजपा पंजाब के प्रदेश सचिव व मन की बात पंजाब के संयोजक राजेश हनी तथा भाजपा अमृतसर शहरी जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू उनके निवास स्थान पर पहुँचे, जहाँ भाजपा पदाधिकारियों ने बच्ची के माता-पिता को इस अंगदान के प्रेरणादायक निर्णय के लिए आभार जताते हुए तहेदिल से धन्यवाद करते हुए उन्हें सम्मानित किया। राजेश हनी ने इस अवसर पर बच्ची के माता-पिता की भाजपा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी के साथ वीडियो कालिंग पर बातचीत कारवाई, जिसमें अश्वनी शर्मा ने भी उनके इस साहसिक व प्रेरणादायक निर्णय की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जब किसी घर में बेटी का जन्म होता है तो अनेक सपने और खुशियां लेकर आती है, लेकिन बेटी इतनी जल्दी चली जाए वो कष्ट कितना भयंकर होगा, इसका भी हम सभी लगा सकते हैं। जिस प्रकार से आपने फैसला लिया, ऐसा निर्णय कोई महान सोच वाला व्यक्ति ही ले सकता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें