
अमृतसर,9अप्रैल(राजन):भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू जिन्हें अमृतसर कुश्ती संघ का अध्यक्ष निक्युत किया गया था, द्वारा आज पहली बैठक गोल बाग़ अखाड़े में की गई, जिसमें खिलाड़ियों को दरपेश आ रही समस्यायों के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया तथा सुझाव भी लिए। हरविंदर सिंह संधू ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य गुरुनगरी के पहलवानों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाना है और इसके लिए वो यथासंभव प्रयास करेंगें। कोई समय था, जब गुरुनगरी अमृतसर कुश्ती के क्षेत्र में अग्रणी था और यहाँ की मिटटी ने कई पहलवान पैदा किए, उनमें से भारत रत्न पाने वाले पहलवान करतार सिंह को कौन नहीं जनता, जिन्होंने विश्व में गुरुनगरी सहित भारत का नाम रोशन किया। संधू ने कहा कि आज गुरुनगरी से कोई बड़ा पहलवान नहीं है। वह गुरुनगरी को एक बार फिर से उसके पुराने दिन वापिस लाने के लिए प्रयास करेंगें और गुरुनगरी की धरती से पहलवानों के नए खिलाड़ी तैयार करेंगें, जो गुरुनगरी, पंजाब व भारत का नाम विश्व भर में चमकाएं।इस अवसर पर परमजीत सिंह बत्रा, विक्रम शर्मा, सोहन पहलवान, मनीष शर्मा, संजीव कुमार, शिव कुमार, लविंदर बंटी आदि भी उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें